गर्मियों में जुएं बनती हैं बड़ी परेशानी, इन उपायों से मिलेगा छुटकारा
By: Ankur Tue, 23 June 2020 6:58:38
गर्मियों के दिनों में पसीने की वजह से बालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। इन्हीं परेशानियों में से एक हैं जुएं जो आपके बालों के स्कैल्प लो लम्जोर करती हैं और खुजली का कारण बनती हैं। समय रहते इनसे छुटकारा नहीं पाया जाए तो इनकी संख्या बढती ही चली जाती हैं और बालों की जड़ों को कमजोर कर देती हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो जुओं से जल्द छुटकारा दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- तुलसी के पत्तों को पीसकर बालों में लगाकर सिर पर कपड़ा बांध लें। इससे सारी जुएं मर जाएगी और कपड़े पर चिपक जाएगी। इस 2-3 बार लगातार लगाएं।
- आधा चम्मच काली मिर्च का पाऊडर, एक कप दही दो चम्मच नींबू के रस मिलाकर नहाने से 20 मिनट पहले सिर पर लगाएं और धो लें। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि नहाते वक्त आंखें बंद रखें।
- नींबू का रस नारियल का तेल मिलाकर सिर पर लगाने से भी जुएं मर जाती हैं।
- अमरुद के पत्तों को पीसकर हल्दी के साथ मिलाकर मिश्रण बना लें और नहाने से दो घंटे पहले सिर पर अच्छे से लगाएं। इससे जुएं मर जाएगी।
- नीम के पत्तों को पीसकर नहाने से पहले सिर पर 2 घंटे के लिए लगाने से भी जुओं से छुटकारा मिलता है।
- नीम और तुलसी के पत्तों को तकीए के नीचे रख कर सोने से भी यह परेशानी कॉफी हद तक हल हो सकती है।
- नहाने से पहले लहसून की कुछ कलियों को नींबू के रस के साथ मिलाकर सिर पर लगाने से जुएं मर जाएगी।