आपकी ख़ूबसूरती में कमी लाते है जलने-कटने के निशान, इस समस्या को दूर करने के लिए आजमाए ये घरेलू उपाय

By: Ankur Thu, 04 Apr 2019 6:43:11

आपकी ख़ूबसूरती में कमी लाते है जलने-कटने के निशान, इस समस्या को दूर करने के लिए आजमाए ये घरेलू उपाय

खूबसूरत दिखना सभी की चाहत होती है और इसके लिए व्यक्ति अपनी कमाई का हिस्सा सौंदर्य प्रसाधनों पर व्यय करता हैं। लेकिन इतनी मेहनत के बाद भी भूतकाल में हुई किसी घटना के चलते जलने-कटने के निशान होने की वजह से आपकी ख़ूबसूरती में कमी आने लगती है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपने चेहरे को इन निशानों से निजात दिलाई जाए और इस समस्या से निजात पाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए बेहतरीन घरेलू उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से इन निशानों से निजात पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

* केले का छिलका


केले का छिलका भी जली हुई स्किन को ठीक करता है और निशान मिटाकर इसे त्वचा के रंग से मिला देता है। जल जाने पर या चोट लगने पर केले के छिलके को प्रभावित स्थान पर 10 मिनट रगड़ें और फिर सूख जाने दें। एक सप्ताह में ही आपकी त्वचा से निशान गायब हो जाएगा।

cuts and burn marks,home remedies,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, जलने-कटने के निशान, चहरे पर निशाओं से छुटकारा, ख़ूबसूरत चेहरा, त्वचा की सुंदरता

* प्याज का रस

प्याज का रस भी त्वचा पर बने हुए निशान को ठीक करता है। प्याज में सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए ये जले, कटे, चोट, फोड़े, फुन्सी, छाले आदि के निशानों को गायब कर देता है। इसके लिए एक चम्मच प्याज के रस में एक चम्मच सिरका मिला लें और त्वचा पर इससे मसाज करें।

* आलू का रस


अगर आप काम करते हुए जल जाते हैं या सूरज की किरणों से आपकी स्किन जल जाती है, तो तुरंत एक आलू काटकर जले हुए स्थान पर रगड़ें। आलू के रस से जली हुई त्वचा पर फफोले नहीं पड़ते हैं और इससे जले का निशान भी नहीं बनता है। आलू को त्वचा पर रगड़ने से आपकी जलन भी धीरे-धीरे कम हो जाती है।

cuts and burn marks,home remedies,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, जलने-कटने के निशान, चहरे पर निशाओं से छुटकारा, ख़ूबसूरत चेहरा, त्वचा की सुंदरता

* एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में जले-कटे के निशान मिटाने का गुण होता है। इसके साथ-साथ ये चेहरे के दाग-धब्बों को भी मिटाता है। जल जाने पर एलोवेरा जेल को त्वचा पर लगाने से जलन में भी राहत मिलती है। अगर आपके शरीर में कहीं भी जलने, चोट या कटने का निशान है तो इन निशान पर ताजा एलोवेरा काट कर रोज उसका जेल रगड़ें। इससे निशान धीरे-धीरे कम हो जाएगा।

* हल्दी

हल्दी शरीर की रंगत को निखारकर इसे खूबसूरत बनाती है। त्वचा की तमाम अशुद्धियों को दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग पुराने समय से किया जा रहा है। त्वचा पर निशान को ठीक करने के लिए एक चम्मच हल्दी में डेढ़ चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और इससे त्वचा की मसाज कीजिए। 3-4 दिन में ही आपकी त्वचा पर बने निशान हल्के होकर गायब हो जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com