काले बट की वजह से कतराती है आप, इन आसान उपायों की मदद से बनाए इन्हें खूबसूरत

By: Ankur Thu, 20 June 2019 08:39:33

काले बट की वजह से कतराती है आप, इन आसान उपायों की मदद से बनाए इन्हें खूबसूरत

अक्सर कई महिलाओं को देखा गया है कि वे बीच पर घूमने के लिए जाती है और उनकी इच्छा होने के बाद भी वे अपना बिकनी सूट पहनने से कतराती हैं जिसका मुख्य कारण बनता है उनके काले बट। हांलाकि सुंदरता का रंग से कोई लेना-देना नहीं हैं। लेकिन फिर भी अपने काले बट की वजह से महिलाऐं खुद को शर्मिंदा समझती हैं और बिकनी सूट पहनने से कतराती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने काले बट से छुटकारा पा सकेंगी।

* पपीता ओटमील स्क्रब

इसे बनाने के लिये सबसे पहले ओटमील को पीस कर पाउडर बना लें। फिर उसमें शहद, नारियल तेल और पका हुआ पपीता मिलाएं। इस मिश्रण से अपनी बट पर स्क्रब करें।

black butt,home remedies for black butt,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, काले बट की सुंदरता, त्वचा की सुंदरता, सुंदरता के उपाय

* डॉर्क सॉल्ट स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको सी सॉल्ट और नारियल के तेल की जरूरत होती है। सबसे पहले सी सॉल्ट को पीस लीजिये और उसमें नारियल तेल मिला लीजिये। फिर इसे अपने बट पर लगाइये और स्क्रब कीजिये। इसका इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 3 से 4 दिन जरूर करें, फिर फर्क महसूस करें।

* टमाटर और नींबू का पेस्ट

टमाटर और नींबू के पेस्ट से काले बट से काफी हद तक छुटकारा पाया जा सकता है। नींबू त्वचा को साफ करने में मददगार होता है यह तो आप जानते ही है साथ ही टमाटर का साथ हो फिर तो कहना ही क्या। टमाटर रंगत को हल्का करने का एक बेहतरीन माध्यम है। इस स्क्रब या पेस्ट को बनाने के लिए 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच टमाटर की जरूरत होती है।

black butt,home remedies for black butt,beauty tips,skin care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू उपाय, काले बट की सुंदरता, त्वचा की सुंदरता, सुंदरता के उपाय

* शहद और चीनी का स्क्रब

इस स्क्रब को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच चीनी, 2 चम्मच शहद और आधा चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच नींबू के रस की जरूरत होती है। अब इन सब चीजों को एक साथ मिलाकर तैयार स्क्रब को अपने बट पर लगाकर 2 मिनट के लिए सर्कुलर मोशन में स्क्रब करें। फिर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें और बाद में पानी से धो लें। इस उपाय का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 3 बार जरूर करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com