इन नुस्खों को आजमाते ही दिखने लगेगा चहरे पर असर, मिलेगा झाइयों से छुटकारा

By: Ankur Mon, 07 Sept 2020 3:29:07

इन नुस्खों को आजमाते ही दिखने लगेगा चहरे पर असर, मिलेगा झाइयों से छुटकारा

चहरे की सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं त्वचा पर पड़े दाग-धब्बे और झाइयां। इनकी वजह से त्वचा की रंगत खोने लगती हैं और खूबसूरती में कमी आती हैं। इसे देखते हुए लड़कियां परेशान हो उठती हैं और इसे निजात पाने के कई जतन करने लगती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं जिनको आजमाते ही आपको त्वचा पर असर दिखने लगेगा और झाइयों से छुटकारा मिलेगा। तो आइये जानते हैं इन नुस्खों के बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,skin pigmentation remedies,ski care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, त्वचा की सुंदरता, झाइयों से छुटकारा

नींबू और शहद

नींबू का रस स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने का काम करता है। अगर किसी के चेहरे पर झाइयों पड़ी हो इसे दूर करने के लिए नींबू रामबाण की तरह काम करता है। इसके साथ ही शहद में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व त्वचा की गहराई से सफाई कर स्किन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में नींबू की कुछ बूंदें और शहद डालकर मिक्स करें। तैयार मिश्रण को चेहरे पर करीब 15 मिनट तक लगााएं। बाद में इसे गुनगुने पानी के साथ साफ कर लें। इसे मिश्रण को दिन में 2 से 3 बार लगाने से जल्द ही फर्क महसूस होगा।

एलोवेरा जेल

स्किन से जुड़ी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से त्वचा का प्राकृतिक पीएच लेवल बेलेंस में रहने में मदद मिलती है। दाग-धब्बे, झाइयों की समस्या दूर हो चेहरा नेचुरली ग्लो करता है। इसे लगाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1/2 चम्मच शहद मिक्स करें। तैयार मिश्रण को चेहरे पर करीब 15-20 मिनट तक लगा कर रखें। बाद में इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। रोजाना इसे लगाने से झाइयों की समस्या दूर स्किन से जुड़ी अन्य परेशानियों से भी राहत मिलेगी।

beauty tips,beauty tips in hindi,home remedies,skin pigmentation remedies,ski care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, त्वचा की सुंदरता, झाइयों से छुटकारा

सेब का सिरका

सेब के सिरके में विटामिन, कैल्शियम, एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- वायरल, एस्ट्रिंजेंट गुण पाएं जाते हैं। ऐसे में इसका सेवन करने के साथ चेहरे पर लगाने से भी कई तरह की स्किन से संबंधित परेशानियों से छुटकारा मिलता है। खासतौर पर झाइयों की समस्या होने पर सेब का सिरका काफी फायदेमद होता है। इसे लगाने के लिए एक कटोरी में सेब के सिरके की कुछ बूंदों को पानी में मिक्स कर कॉटन की मदद चेहरे पर लगाएं। इसे करीब 5 मिनट तक लगा रहने दें। बाद में गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा लगातार करने से कुछ ही दिनों में झाइयां कम होने लगेगी। साथ ही झाइयों के कारण खराब हुई त्वचा रिपेयर हो चेहरे पर नेचुरली ग्लो आएगा।

कच्चा आलू

चेहरे पर पड़ी झाइयों को दूर करने के लिए कच्चे आलू का इस्तेमाल करना काफी कारीगर साबित होता है। इसके लिए सबसे पहले आलू को धोकर छील लें। अब उसे गोल आकार में काट कर उसपर कुछ बूंदें पानी की डालें। फिर उससे अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें। हल्के हाथों से लगातार 10 मिनट कर यह प्रक्रिया दोहराएं। उसके बाद चेहरे पर गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसे दिन में कम से कम 2-3 बार लगाएं। ऐसा करीब 1 महीना करने से झाइयों के निशान दूर होने में मदद मिलेगी। आलू में मौजूद पोषक तत्व त्वचा की गहराई में जाकर झाइयों को दूर करने के साथ रंगत निखारने में मदद करता है।

ये भी पढ़े :

# संभल कर करें इन घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल, कहीं त्वचा को ना पहुंचाए नुकसान

# आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं ये गलतियां, सोने से पहले जरूर रखें इनका ध्यान

# सिस्टिक एक्ने से डेड हो जाती हैं स्किन, इन घरेलू नुस्खों से पाए इसकी सुंदरता

# आपकी आइब्रो को आकर्षक बनाती हैं माइक्रोब्‍लैडिंग, जानें इससे जुड़ी जरूरी जानकारी

# ये स्किन केयर कॉम्बिनेशन दिलाएंगे आपको दमकती त्वचा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com