ओपन पोर्स की समस्या को समाप्त कर देंगे ये आसान उपाय, जानें और आजमाए
By: Ankur Thu, 04 June 2020 7:34:38
अक्सर देखा जाता हैं कि ऑयली स्किन वालों को ओपन पोर्स की समस्या का सामना करना पड़ता हैं जिसमें रोम छिद्र बड़े हो जाते हैं तो चेहरा खराब दिखने लगता है। इनसे छुटकारा पाने के लिए महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगी क्रीम और पैक पर पैसे खर्च करती हैं। इससे अच्छा हैं घर पर पड़ी कुछ कारगर चीजों की मदद ली जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिनके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क साफ नज़र आने लगता है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को सोखकर इसे अंदर से साफ करता है। यह त्वचा की सारी गंदगी निकालकर उसे ग्लोइंग बनाता है। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद सूख जाने पर पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। इस नुस्खे को आजमाने वाले लोगों को कहना है यह बहुत ही कारगर नुस्खा है।
पपीता पैक
पपीते का पैक भी ओपन पोर्स की समस्या खत्म करने में बहुत कारगर है। यह त्वचा में कसाव लाने के साथ ही इसे टोन भी करता है। नियमित इस्तेमाल से जल्द ही आपके बड़े रोमछिद्र छोटे हो जाएंगे। इसे आप एक दिन बीच करके रोजाना लगा सकते हैं। पपीते का पैक बनाने के लिए पके हुए पपीते को मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें, फिर पानी से चेहरा धो लें।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ इसे मॉइश्चराइज़ करता है, बल्कि चेहरे की गहराई से सफाई करता है और रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है। इसे आप रोजाना लगा सकते हैं। यदि संभव हो तो ताजे एलोवेरा जेल से चेहरे की कुछ देर तक मालिश करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। यदि आपके पास ताजा एलोवेरा जेल नहीं है तो मार्केट में उपलब्ध नेचुरल एलोवेरा जेल से मसाज कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोग इसे बहुत ही असरदार मानते हैं।
बेसन और दही का पैक
बेसन और दही न सिर्फ चेहरा का निखार बढ़ाते हैं, बल्कि बड़े रोमछिद्रों को भी छोटा करते हैं। बेसन चेहरे को एक्सफोलिएट भी करता है। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से आपको जल्द ही अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। इस बाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच दही और कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखन दें, करीब 20-25 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं।