बालों की हर समस्या का इलाज है घी, जानें कब और किस तरह करें इसका इस्तेमाल

By: Ankur Tue, 20 Aug 2019 12:46:13

बालों की हर समस्या का इलाज है घी, जानें कब और किस तरह करें इसका इस्तेमाल

आजकल अक्सर देखा गया हैं कि लोग मोटापे के डर से घी खाना पसंद नहीं करते हैं जबकि पहले के समय में घी को खानपान में बहुत इस्तेमाल किया जाता था। घी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं क्योंकि इसकी मदद से मस्तिषक स्ट्रांग और हड्डियों को मजबूती मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घी बालों की हर समस्या का इलाज भी हैं। जी हाँ, घी का इस्तेमाल कर बालों को सुन्दर और मजबूत बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है किस तरह घी का इस्तेमाल कर बालों की समस्याओं को दूर किया जा सकता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair problem,hair care by ghee,hair remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के टिप्स, घी से करें बालों के उपाय

दोमुंहे बाल
दोमुंहे बाल यानि स्पलिट एंड से छुटकारा पाने के लिए घी से मालिश करने के बाद तौलिया गर्म पानी में डुबोकर अच्छे से निचोड़ने के बाद सिर पर रखें। ऐसा महीने में कम से कम 4 बार जरुर करें। दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए यह सबसे बेस्ट तरीका है।

लंबे बालों के लिए
यदि आप सिर्फ अपने बाल लंबे करना चाहती हैं तो इसके लिए महीने में 3 बार घी को हल्का गर्म करके बालों में जरुर मसाज करें। मसाज के बाद गर्म तौलिया सिर में रखना मत भूलें। कम से कम 15 मिनट के लिए बालों में तौलिया रखकर हो सके तो दिमाग और बॉडी दोनों को रेस्ट दें। 4 से 5 महीने में आपको बालों की ग्रोथ में फर्क दिखना शुरु हो जाएगा।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair problem,hair care by ghee,hair remedies ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के टिप्स, घी से करें बालों के उपाय

डैंड्रफ के लिए
बालों से डैंड्रफ की छुट्टी करने के लिए घी एक बहुत अच्छा उपाय है। बालों मैं डैंड्रफ की समस्या है तो घी को हल्का गर्म करके अपने बालों की जड़ों तक अच्छी तरह लगाएं। लगातार 1 महीने तक इस तरह बालों में घी का इस्तेमाल करने से डैंड्रफ की समस्या दूर हो जाती है। डैंड्रफ के अलावा यदि आपको सिर में दर्द रहता है तो उसके लिए भी सिर में घी के साथ की गई मालिश बहुत फायदे करती है।

टूटते-झड़ते बाल
बालों में पोषण की कमी के कारण अक्सर बाल रुखे होकर टूटने-झड़ने लगते हैं। बालों की इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सिर नहाने से 1 घंटा पहले अपने बालों में घी हल्का गर्म करके लगाएं। ऐसा करने से बालों को भरपूर पोषण मिलेगा साथ ही बाल सॉफ्ट एंड शाइनी दिखेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com