खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अमेरिका - कोरिया के लोग अपना रहे है ये खास थेरपी

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 July 2019 6:02:25

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अमेरिका - कोरिया के लोग अपना रहे है ये खास थेरपी

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए भारतीय जहां महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च कर रहे है वही कोरिया और अमेरिका जैसे देशों में लोग इसके लिए 'स्लैप थेरेपी' अपना रहे हैं। नवभारत टाइम्स की खबर के अनुसार खिली खिल त्वचा पाने के लिए इस थरेपी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हिंदी में कहें तो 'थप्पड़ थेरेपी'। इस थेरेपी के तहत आपको खुद के गालों पर थप्पड़ मारने होंगे। तो क्या आप खूबसूरत और जवां स्किन पाने के लिए ये कीमत चुकाने को तैयार हैं?

सौन्दर्य विशेषज्ञों के मुताबिक़, जब आप अपने चेहरे पर हल्के हाथों से थप्पड़ मारेंगे तो आपके चेहरे में रक्त का बहाव बेहतर होगा जिस वजह से स्किन, हेल्दी और खिली खिली लगेगी। जब आप हाथों में मॉइश्चराइजर लेकर इसे आहिस्ता आहिस्ता चेहरे पर लगाते हैं तो कुछ ऐसा ही होता है यानी कि गालों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है।

सौन्दर्य विशेषज्ञों के अनुसार, जब आप खुद को थप्पड़ मारते हैं तो चेहरे की त्वचा में कोलेजन का स्तर बढ़ जाता है जिससे स्किन पर चमक आती है। बस खुद को थप्पड़ मारते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि खुद के साथ प्यार से पेश आना है नहीं तो थप्पड़ आपको चोट भी पहुंचा सकता है। जब आप हल्के हाथों से अपने गालों पर थप्पड़ मारेंगे तो इससे मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा में अच्छे से समा जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com