इन टिप्स को फॉलो कर चिपचिपे बालों से पाए निजात

By: Ankur Fri, 28 Feb 2020 4:34:27

इन टिप्स को फॉलो कर चिपचिपे बालों से पाए निजात

सर्दियों के मौसम की विदाई होने वाली हैं और गर्मियों ने अपनी दस्तक देना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में इस मौसम में बदलाव के साथ ही आपको भी अपनी देखभाल में बदलाव लाने की जरूरत होती हैं। खासतौर से बालों की देखभाल। जी हां, गर्मियों के इन दिनों में बालों के चिपचिपे होने की शिकायत सामने आती हैं। ऑयली स्कैलप की महिलाओं को तो यह परेशानी ज्यादा झेलनी पड़ती है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप गर्मियों के दिनों में चिपचिपे बालों से निजात पा सकेंगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

लंबे समय तक खुशबु के लिए इन जगहों पर लगाए परफ्यूम

आपको उजड़ा चमन होने से बचाएगा ये रस, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका

beauty tips,beauty tips in hindi,sticky hair,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, चिपचिपे बाल, बालों की देखभाल

- ऑयली बालों के लिए ऐवोकाडो, ऑलिव ऑयल या फिर तिल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।
- स्ट्रेटनर इस्तेमाल के दौरान स्कैलप में मौजूद जरुरी ऑयल हीट की वजह से गायब हो जाता है, वहीं एक्सट्रा सीबम त्वचा में उत्पन्न हो जाता है, जिस वजह से बाल स्टिकी और ऑयली दिखाई और महसूस होने लगते हैं।

- नहाने के बाद गीले बालों में कंघी न करें।
- बाल संवारने के लिए बड़े दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करें।
- पसीना आने पर बालों को खोलकर अच्छे से सुखाएं।
- हर रोज बाल धोने से बचें।
- बाहर निकलते वक्त धूप से बचने के लिए बालों को कवर जरुर करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com