पाना चाहती हैं हिना खान जैसा न्यूड मेकअप, इन आसान स्टेप्स से मिलेगा परफेक्ट लुक
By: Ankur Sat, 08 Feb 2020 6:27:59
हर महिला सुंदर दिखने के लिए मेकअप करना पसंद करती हैं लेकिन जब यह चहरे पर ज्यादा दिखने लगे तो लुक खराब होने लगता हैं। ऐसे में महिलाओं की चाहत होती हैं कि उनका मेकअप नेचुरल लगे और अहसास ही ना हो कि उन्होनें मेकअप किया हैं। ऐसे में आप टीवी की मशहूर ऐक्ट्रेस और जल्द ही बॉलिवुड में डेब्यू करने जा रहीं हिना खान से टिप्स ले सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह आप हिना खान जैसा न्यूड मेकअप कर परफेक्ट लुक पा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
- सबसे पहले फेशवॉश कर लें और फिर अच्छा सा मॉइश्चराइजर चेहरे पर लगाएं। अब नैचरल मेकअप लुक पाने के लिए पाउडर बेस्ड फाउंडेशन लगाने की बजाए जेल या क्रीमी फाउंडेशन यूज करें और उसे सिर्फ वहीं लगाएं जहां जरूरत हो और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। पूरे चेहरे पर बहुत ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं।
- आंखों के नीचे के काले घेरों के लिए कंसीलर या हाइलाइटर यूज करें। फाउंडेशन की ही तरह इसे भी सिर्फ जहां ज्यादा जरूरत हो सिर्फ वहीं यूज करें। नैचरल फिनिश के लिए स्पॉन्ज या ब्रश से इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें।
- नैचरल लुक पाना है तो नैचरल ब्लश कलर यूज करें और इसे गालों के ऊपरी हिस्से पर लगाएं जिसे ऐपल ऑफ द चीक्स कहते हैं इससे आपकी स्किन देखने में हेल्दी लगेगी।
- अपनी आंखों को हाइलाइट करना न भूलें। अपने लुक के हिसाब से आप काजल, मस्कारा या आइशैडो जो चाहे लगा सकती हैं।
- आखिर में बारी आई लिप्स की। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो बोल्ड लिपस्टिक कलर यूज कर सकती हैं या फिर अपनी आउटफिट से मैचिंग शेड। नैचरल लुक चाहिए तो लिप्स को अच्छे से मॉइश्चराइज करने के बाद सॉफ्ट पिंक लिपस्टिक शेड लगाएं जो आपके स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करे।