बालों को चमकदार बनाएगा यह एक तरीका, सस्ते में निपटेगा आपका काम

By: Ankur Wed, 05 Feb 2020 7:02:39

बालों को चमकदार बनाएगा यह एक तरीका, सस्ते में निपटेगा आपका काम

आजकल की लाइफस्टाइल में प्रदूषण और गलत खानपान के चलते बालों को पूर्ण पोषण नहीं मिल पाता हैं और उनकी चमक खोने लगती हैं। ऐसे में बालों का सही ख्याल रखने की जरूरत होती हैं और इसके लिए महिलाएं बाजार में उपस्थित कई ऐसे कॉस्मेटिक आइटम का इस्तेमाल करते हैं जो महंगे भी होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से सस्ते में आपका काम निपटेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

कॉफी एक कमाल की चीज है। आप दफ्तर में खुद को एक्टिव बनाए रखने के लिए कॉफी का सहारा लेते होंगे। ये हमारे शरीर की थकान को दूर कर हमें फ्रेश रखने में मदद करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी हमारे बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। कॉफी में मौजूद कैफीन बालों को बढ़ाने में मदद करता है। आइए जानते हैं बालों को लंबा करने के लिए कॉफी का कैसे इस्तेमाल करें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair growth treatment,coffee and olive oil,hair care tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, कॉफी से बालों की सेहत

बालों को अच्छा बनाने के लिए कॉफी पाउडर और ऑलिव ऑयल की जरूरत होगी। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में 50 मिली ऑलिव ऑयल लें। अब इसमें 4 चम्मच कॉफी पाउडर मिलाकर अच्छे से मिला लें। अच्छे से मिलाने के बाद इसे 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद एक पैन में इसे धीमी आंच पर 5 मिनट तक पकाएं। अब गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। अब इसे छान कर एक बोटल में भरकर रख लें। आपका तेल तैयार है। अब हफ्ते में दो से तीन बार बाल धोने के एक घंटा पहले इसे स्कैल्प में अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। इस तेल का ठीक से प्रयोग करने पर आप कुछ ही दिनों के अंदर अपने बालों अलग तरह का फर्क देखेंगे। आपके बाल काले, चमकदार और लंबे हो जाएंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com