बालों के अनुसार करें हेयर ऑयल का चुनाव, देखने को मिलेंगे बेहतरीन परिणाम

By: Ankur Mon, 27 Apr 2020 5:27:09

बालों के अनुसार करें हेयर ऑयल का चुनाव, देखने को मिलेंगे बेहतरीन परिणाम

लंबे लहलहाते बाल हर किसी की पसंद होते हैं और इनकी देखभाल करना हर महिला के लिए बड़ी चुनौती साबित होता हैं। क्योंकि बालों से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए महिलाओं को कई जातां करने पड़ते हैं। लेकिन ऐसे में बालों का हेयर ऑयल बड़ा फायदेमंद होता हैं जो बालों को स्वस्थ, खूबसूरत और लंबा बनाने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बालों के हिसाब से सही तेल के चुनाव से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair oil tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के अनुसार तेल

नॉर्मल बालों के लिए

नार्मल बालों के लिए हमेशा बादाम, जोजोबा ऑयल और आंवला तेल का इस्तेमाल करें। इससे बालों की शाइन भी कम नहीं होती और बाल मजबूत और लंबे भी होते हैं।

ऑयली बालों के लिए

अगर आपके बाल ऑयली और चिपचिपे हैं तो उसमें जैतून या जोजोबा ऑयल लगाएं। ये तेल बालों की जड़ों में ऑयल प्रोड्यूस्ड करने वाले ग्लैंड को नार्मल रखते हैं, जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होती।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,hair oil tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के अनुसार तेल

डैंड्रफ के लिए

डैंड्रफ से परेशान लोगों के लिए टी-ट्री ऑयल और भृंगराज तेल का इस्तेमाल बेहतर रहेगा। इसे सिर धोने से 2-3 घंटे पहले अप्लाई करें। इसके बाद इसकी कुछ बूंदे शैम्पू में मिलाकर सिर धोएं। इससे आपकी डैंड्रफ की परेशानी कुछ समय में ही दूर हो जाएगी।

ड्राय बालों के लिए

रूके, ड्राई और डल बालों के लिए आप बादाम, तिल, नारियल और सरसों का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें तो इन तेल में मक्खन मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी बालों की खोई हुई चमक वापस आ जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com