इन 3 फलो से रखे चेहरे की चमक बरकरार

By: Kratika Fri, 07 July 2017 4:11:34

इन 3 फलो से रखे चेहरे की चमक बरकरार

गर्मी हो या बरसात का मौसम दोनों मे ही त्वचा का ख्याल रखना जरूरी होता है। शरीर मे त्वचा एक ऐसा हिस्सा है जो साफ दिखाई दे तो ही सभी को अच्छी लगती है। ऐसे मे फल एक ऐसे उपाय है जो चेहरे को प्राकृतिक तौर से सुंदर बनाते है। फलो मे प्रकृति से जुड़े तत्व मौजूद होते है, जिनका सेवन करना शरीर के लिए फ़ायदेमन्द होता है। यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ही फलो के बारे मे जो आपको प्राकृतिक रूप से सुन्दर बनाएंगे। तो आइये जानते है इस बारे मे.....

1. जामुन का फेसपैक

beauty tips,using fruits to make your skin glow,beauty hacks from fruits,fruits helps in maintaining glow,fruits which are beneficial for skin

जामुन का फेसपैक

जामुन के फेसपैक के उपयोग से त्वचा मे दाग और मुहाँसे की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए एक मुट्ठी जामुन के बीज ले और तीन आम की पत्त्तियाँ को एक साथ पीस ले। इसके बाद इसे चेहरे पर लगा ले और 30 मिनट बाद चेहरा धो ले।

संतरे का फेसपैक

beauty tips,using fruits to make your skin glow,beauty hacks from fruits,fruits helps in maintaining glow,fruits which are beneficial for skin

संतरे का फेसपैक

संतरे मे विटामिन सी बहुत अधिक मात्रा मे पाया जाता है जो हमारी त्वचा के रंग को बनाये रखते है। इसके लिए भुनी हुई मसूर दाल 1 चम्मच दूध और 2 संतरे की छिलके ले। सभी को एक साथ पीस ले और इसके बाद इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा ले। चेहरे की रौनक वापस आ जाती है।

आम का फेसपैक

beauty tips,using fruits to make your skin glow,beauty hacks from fruits,fruits helps in maintaining glow,fruits which are beneficial for skin

आम का फेसपैक

आम मे विटामिन ए और सी दोनों पाए जाते है जो त्वचा को पोषित, मुलायम और चमकदार बनाते है। इसमें 1 चम्मच पिसा हुआ बादाम ले, 1 चम्मच ओट और 1 चम्मच निम्बू का रस डालकर मिला ले फिर इसमें आम का गुदा निकालकर अच्छे से निम्बू बादाम वाले मिश्रण मे मिला ले। इसे फिर चेहरे पर लगा ले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com