एयरब्रश मेकअप देगा आपको नैचुरल लुक, छिपा सकेंगी मेकअप को आसानी से

By: Kratika Fri, 11 Oct 2019 8:49:54

एयरब्रश मेकअप देगा आपको नैचुरल लुक, छिपा सकेंगी मेकअप को आसानी से

चेहरे की रंगत निखारने के लिए और दागधब्बों को छिपाने के लिए हाथ या ब्रश से लगाया फाउंडेशन चेहरे पर ज्यादा समय नहीं टिक पाता। नतीजतन, चेहरे पर मेकअप बेस व ब्लशर की परतें दिखाई देती हैं यानी चेहरा नैचुरल कम, बनावटी ज्यादा दिखता है। ऐसे मे आजकल नया ट्रेंड एयरब्रश मेकअप का आया है, इस में चेहरे पर हैवी मेकअप के बावजूद चेहरा नैचुरल लगता है । असल में एयरब्रशमेकअप एक किस्म का लिक्विड मेकअप है, जिसमें फाउंडेशन से ले कर आईशैडो तक मशीन से लगाया जाता है। आज हम आपको एयरब्रश मेकअप के लाभ बताने जा रहे है, तो आइए जानते है।

airbrush make up,airbrush make up tips,benefits of air brush make up,beauty tips,beauty,maker up tips ,एयरब्रश मेकअप, मेकअप टिप्स, ब्यूटी टिप्स

- यह मेकअप चेहरे पर 10-12 घंटे तक टिका रहता है और साफ 2-3 मिनट में हो जाता है।

- इसे बारबार टचउप करने की जरुरत नहीं होती।

- यह मेकअप चेहरे पर लॉक हो जाता है यानी पसीना बेअसर।

- इस से स्किन ऐलर्जी या रैडनेस नहीं होती।

- ऑयली स्किन और फोटोसैशन के लिए यह बेस्ट है।

- यह पूरी तरह से हाइजीनिक है। क्योंकि, इस में हाथों व ब्रश का इस्तेमाल नहीं होता।

- मेकअप के बाद ऐअरगन को ऐअरब्रश क्लींजर से साफ अवश्य करें अन्यथा ऐअर नीडल जाम हो जाएगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com