इन 4 टिप्स की मदद से बनी रहेगी कर्ली बालों की खूबसूरती, जानें और आजमाए
By: Ankur Sat, 01 June 2019 11:16:15
किसी भी महिला के लिए उसके बाल बहुत मायने रखते हैं क्योंकि उनके बालों से उनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं। यह खूबसूरती तब और बढ़ जाती है जब आपके बाल कर्ली अर्थात घुंघराले हो। जी हाँ, घुंघराले बाल महिलाओं को और भी आकर्षित बनाते हैं। लेकिन इस खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आपको कुछ काम करने की जरूरत होती हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपने कर्ली बालों की अच्छे से देखभाल कर सकेंगी और इनकी खूबसूरती को बरकरार रख सकेंगी। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।
- बालों को कंघी करते समय कर्लिंग प्रौडक्ट का इस्तेमाल करें। बालों को सुखाने के लिए सौफ्ट कौटन टौवेल यूज करें। सुखाते समय बालों को टौवेल से न रगड़े बल्कि बालों को कौटन टौवेल से पोंछते हुए सुखाएं।
- कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें। इसकी बजाय मोटी कंघी से बाल झाड़ें। आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का गीला कर लें।
- बालों को शैंपू करके सुखाने के बाद स्टाइलिंग प्रौडक्ट्स या सीरम का इस्तेमाल करें। इससे बाल सुलझे हुए रहेंगे, जिन्हें आप आसानी से मैनेज कर सकेंगी।
- कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू के बाद कंडिशनर लगाना न भूलें। इससे आपके बालों की अंदर से कंडिशनिंग होगी।