40 की उम्र में भी काजोल लगती हैं माशाल्लाह, जानें उनकी खूबसूरती के ये 4 ब्यूटी सीक्रेट
By: Ankur Tue, 05 Nov 2019 6:04:18
बॉलीवुड में खूबसूरत अदाकारों की कोई कमी नहीं हैं लेकिन कुछ ही ऐसी अदाकारा हैं जिन्होनें अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ दी। ऐसी ही एक एक्ट्रेस हैं काजोल जिन्होनें अपनी अदाकारी और खूबसूरती सभी को दीवाना बना रखा हैं। आज भी काजोल अपनी खूबसूरती के लिया जानी जाती हैं जो कि उम्र के साथ और बढ़ती ही जा रही हैं। कई लड़कियों की चाहत होती हैं कि काजोल की ब्यूटी के राज जाने जाए। तो आइये आज हम बताते हैं आपको काजोल के ब्यूटी सीक्रेट्स के बारे में।
पहला सीक्रेट
काजोल सोने से पहले अपना चेहरा जरूर साफ करती हैं और वो कभी भी मेकअप लगाकर नहीं सोती हैं। चाहे वो कितनी भी थकी हुई क्यों ना हो, मेकअप हटाने के बाद ही सोने जाती हैं। मेकअप हटाने के बाद नाइट क्रीम लगाकर सोने जाती हैं। एक वेबसाइट में अपने इंटरव्यू में काजोल ने कहा था कि वो चाहे कितनी भी थकी हुई क्यों ना हो, मेकअप हटाए बिना नहीं सोती हैं।
दूसरा सीक्रेट
काजोल स्किन के लिए क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग यानी सीटीएम फॉलो करती हैं। वो क्लींजर से क्लीजिंग करती हैं और फिर टोनर लगाती हैं। इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाती हैं जिससे स्किन पूरा दिन हाइड्रेट रहती है।
तीसरा सीक्रेट
काजोल अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए खूब सारा पानी पीती हैं। काजोल कहती हैं कि जितना ज्यादा आप पानी पीएंगे उतना ही ज्यादा आपकी स्किन हेल्दी रहेगी। पानी पीने से शरीर से सारे टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और त्वचा चमकने लगती है।
चौथा सीक्रेट
काजोल कभी भी सनस्क्रीन लगाए बिना घर से बाहर नहीं निकलती है। इस बारे में काजोल कहती हैं कि सूर्य की किरणें ना केवल हमारी स्किन को टैन करती हैं बल्कि रंगत को भी खराब कर देती हैं इसलिए सनटैन से बचने के लिए काजोल हमेशा अपनी स्किन के अनुसार एसपीएफ सनस्क्रीन लगाती हैं।