होममेड फेस पैक में इन चीजों को शामिल करने से बचें, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
By: Ankur Mon, 11 May 2020 5:43:38
हर कोई अपनी त्वचा की सुंदरता के लिए कई जतन करता हैं और इसके लिए महिलाएं कई घरेलू नुस्खों की मदद लेना पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि अधूरी जानकारी की वजह से वे कई गलतियां कर बैठती हैं जिसका त्वचा को नुकसान झेलना पड़ता हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी सामग्री की जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें होममेड फेस पैक के दौरान इस्तेमाल से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
बेकिंग सोडा और टूथपेस्ट
कई लड़कियां मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाती हैं क्योंकि यह बड़ा ही पॉपुलर हैक है। मगर त्वचा विशेषज्ञ आपको यह करने की सलाह बिल्कुल भी नहीं देंगे। क्योंकि टूथपेस्ट और बेकिंग सोडा दोनों ही त्वचा में जलन और सूजन का कारण बन सकते हैं।
एप्पल साइडर विनेगर
इसमें तीव्र अम्लीय होता है। इसे बिना पानी मिलाए सीधे त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से स्किन पर लाल निशान पड़ सकते हैं और त्वचा छिल सकती है। इसे लगाने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें। सिरके को चेहरे पर लगाकर धूप में नहीं निकलना चाहिए क्योंकि इससे सनबर्न, कैमिकल बर्न या फिर पिगमेंटेशन की समस्या पैदा हो सकती है।
मसाले
हल्दी के अलावा आप जो कुछ भी अपनी स्किन पर लगाएं उसका खास ख्याल रखें। घर की रसोई में पाई जाने वाली दालचीनी, लौंग, मिर्च पाउडर या अन्य मसालों का बड़ी ही सावधानी से प्रयोग करें। क्योंकि यह मसाले त्वचा पर जलन पैदा कर सकते हैं। यदि आप फेस पैक में इनमें से किसी भी मसालों का प्रयोग करने की सोच रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट कर लें और फिर आगे बढ़ें।