टमाटर से होगा बेजान और डैंड्रफ वाले बालों की समस्या का समाधान, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

By: Ankur Thu, 19 Dec 2019 5:05:17

टमाटर से होगा बेजान और डैंड्रफ वाले बालों की समस्या का समाधान, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

सर्दियों के इन दिनों में अच्छी सेहत के लिए कई लोग टमाटर अ सूप पीना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत देने वेक ये टमाटर आपके बालों के लिए भी बहुत लाभदायी होते हैं। जी हां, सर्दियों के दिनों में बालों के बेजान और उनमें डैंड्रफ की समस्या होने लगती हैं जिससे छुटकारा टमाटर दिला सकते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में किस किस तरह टमाटर आपके बालों की सुंदरता को लौटाने का काम करता हैं।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,tomato for hair,hair beauty by tomato ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के लिए टमाटर, टमाटर से बालों की खूबसूरती

इस्तेमाल करने का तरीका

अगर आपके बालों में भी डैंड्रफ की समस्या बढ़ गई है तो टमाटर के जूस में शहद मिलाकर हेयर मास्क बनाएं और बालों में लगाएं। आधे घंटे बाद इसे धो लें। सिर में होने वाली हल्की जलन से परेशान होने की जरुरत नहीं है। ऐसा टमाटर की अम्लीय प्रवृत्ति के कारण होता है।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,tomato for hair,hair beauty by tomato ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, बालों की देखभाल, बालों के लिए टमाटर, टमाटर से बालों की खूबसूरती

टमाटर से बालों को होने वाले फायदे

- टमाटर का जूस बालों पर लगाने से बालों में शाइनिंग आती है और बाल मुलायम होते हैं।
- टमाटर का जूस बालों से आने वाली बदबू से छुटकारा दिलाने में भी मददगार है। डैंड्रफ और एक्जिमा भगाने में ये कारगर है।
- इसके इस्तेमाल से रुखे और बेजान बालों में घनापन आ जाता है। अगर आपकी बालों की त्वचा में खुजली होती है और ड्राइनेस रहती है तो टमाटर के जूस में रोज तेल मिलाकर लगाएं और ठंडे पानी से हेयरवॉश कर लें। कुछ दिनों में इसका असर आपको साफ दिखेगा।
- टमाटर में मौजूद विटामिन ए, सी और ई बालों में मजबूती लाता है। इसके इस्तेमाल से बाल दोमुंहे नही होते है और ग्रोथ अच्छी रहती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com