बिना मशीन के पाए स्ट्रैट बाल, आजमाए ये 5 बेहतरीन तरीके
By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 5:25:28
बालों की खूबसूरती सभी को पसंद होती हैं जो कि आपके आकर्षण को भी बढ़ाने का काम करती हैं। सभी अपने बालों को मनचाहे तरीके से बनाना पसंद करते हैं। लेकीन देखा गया हैं कि स्ट्रेट बाल सभी तरह के ऑउटफिट और लुक में परफेक्ट रहते हैं। इसलिए ज्यादातर लड़कियां स्ट्रैट बाल रखन पसंद करती हैं। इसके लिए अधिकतर लड़कियां मशीन का इस्तेमाल करती हैं। जबकि बालों के सही रखरखाव के लिए जरूरी हैं कि कुदरती तरीकों की मदद ली जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से स्ट्रैट बाल आसानी से पाए जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
ऑलिव ऑयल और अंडा
अगर आपके बालों की चमक खो चुकी है तो आपके लिए अंडा काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके साथ ऑलिव ऑयल लगाने से बालों को मॉइश्चर मिल जाता है। इन दोनों को साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा होता है।
मुलतानी मिट्टी
मुलतानी मिट्टी के इस्तेमाल से भी बात प्राकृतिक रूप से स्ट्रेट हो जाते हैं। इसके अलावा ये बालों के रूखेपन को भी कम करने मे मददगार होता है। ये एक नेचुरल क्लींजिंग एजेंट है।
कोकोनेट मिल्क
ऐसा माना जाता है कि कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करने से बाल स्ट्रेट होते हैं। इसके अलावा ये बालों को कोमल मुलायम और चमकदार भी बनाता है। इसके एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और पोषक गुण बालों का संपूर्ण पोषण करते हैं।
हॉट ऑयल ट्रीटमेंट
हर रोज बालों में गर्म तेल अप्लाई करने से बाल बहुत जल्दी सीधे हो जाते हैं। साथ ही इनमें नमी भी बनी रहती है। गर्म तेल बालों की ऐंठन और कर्ल को सीधा करने का काम करता है। अगर आपके पास नारियल तेल, ऑलिव ऑयल या फिर बादाम का तेल है तो उसी का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप तिल के तेल का भी प्रयोग कर सकती हैं।