मिल सकती है आर्थिक तंगी से मुक्ति, अपनाकर देखें ये धन प्राप्ति उपाय

By: Ankur Sat, 20 Oct 2018 2:02:00

मिल सकती है आर्थिक तंगी से मुक्ति, अपनाकर देखें ये धन प्राप्ति उपाय

जीवन में धन की जरूरत सभी को होती हैं। सभी अपनी आवश्यकतानुसार धन की कामना रखते हैं, लेकिन कभीकभार हालात ऐसे आ जाते हैं कि व्यक्ति के पास दी समय के भोजन का भी धन नहीं होता हैं और आर्थिक तंगी के चलते वह परेशान रहता हैं। ऐसे में व्यक्ति को भगवान पर विश्वास रखते हुए कुछ उपायों को करने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको धन प्राप्ति के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आपको आर्थिक तंगी से मुक्ति प्राप्त होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।


astrology tips,money problem,these measures,money ,पैसो की समस्या, आर्थिक तंगी उपाय, धन उपाय, ज्योतिष उपाय

* भगवान कुबेर और सूर्य देव की कृपा पाने के लिए सोते समय अपना सिर ऐसे रखें कि उठते समय आपके पैर पूर्व या दक्षिण दिशा की ओर न हो।

* नियमित रूप से उगते हुए सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय सूर्य का मंत्र ‘ऊँ आदित्याय नमः’ मंत्र का जप करें।

* हर दिन अपने इष्ट देव की पूजा करें। अगर समय कम हो तो धूप-दीप जलाकर थोड़ी देर उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुंह करके ध्यान करें।

* पूजन के समय तांबे के बर्तन में जल भरकर रखें और उसे पूजा के बाद घर के हर भाग में छिड़क दें। इससे पॉजिटिव एनर्जीबनी रहती है।

* देवी देवताओं पर चढाए गए फूल और हार सूख जाने पर घर में नहीं रहने दें, इसे जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

astrology tips,money problem,these measures,money ,पैसो की समस्या, आर्थिक तंगी उपाय, धन उपाय, ज्योतिष उपाय

* बीमारियों और परेशानियों से बचने के लिए भोजन हमेशा उत्तर की ओर मुंह करके करना चाहिए।

* भोजन हमेशा किचन में ही करना चाहिए, इससे राहु का अशुभ प्रभाव कम होता है। बेडरूम और बिस्तर पर भोजन करने से नेगेटिव प्रभाव पड़ता है।

* हर दिन भोजन बनाते समय पहली रोटी गाय के लिए और अंतिम रोटी कुत्ते के लिए निकालकर रख दें। इससे ग्रहों के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाते हैं।

* नियमित तुलसी के पौधे को जल दें और शाम के समय दीपक जलाएं। इससे घर पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

* सूर्योदय और सूर्यास्त के समय नहीं सोना चाहिए। ऐसा करना कई तरह के दुखों और परेशानियों का कारण बनता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com