सावन स्पेशल : हर शिवलिंग रखता हैं अपना विशेष महत्व, मनोकामना के अनुसार करें पूजन

By: Ankur Mundra Sat, 18 July 2020 11:25:46

सावन स्पेशल : हर शिवलिंग रखता हैं अपना विशेष महत्व, मनोकामना के अनुसार करें पूजन

शिव का पूजन शिवलिंग के रूप में किया जाता हैं। शिवलिंग को दुनिया की लौकिक शक्तियों के प्रतीक के तौर पर भी जाना जाता हैं। सावन के इस महीने में शिवलिंग की पूजा कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती की जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर शिवलिंग अपना विशेष महत्व रखता हैं और मनोकामना के अनुसार ही शिवलिंग की पूजा की जानी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आप अपनी कौन सी मनोकामना को पूरा करने के लिए शिव जी के किस शिवलिंग स्वरूप की पूजा कर सकते है।

- शारीरिक रोगों को दूर करने के लिए भगवान शिव के मिश्री से बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। शिव पुराण के मुताबिक, रोजाना मिश्री शिवलिंग की पूजा करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। ऐसे में कई असाध्य रोगों से छुटकारा मिलता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव

- शिवजी का आंवले से तैयार शिवलिंग का रूद्राभिषेक करने से जीवन-मरण के काल चक्र से हमेशा के लिए मुक्ति मिलती है।साथ ही इससे कुछ तांत्रिक क्रियाएं भी हासिल होती है।

- जिन लोगों को जमीन- जायदाद से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उन्हें रोजाना फूल के बने शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे समस्या दूर हो धन-संपत्ति में वृद्धि होती है।

- जिन लोगों को संतान जन्म से संबंधित समस्याएं हो। उन्हें जौ और गेहूं को बराबर मात्रा में मिलाकर आटे से शिवलिंग बनाना चाहिए। तैयार शिवलिंग की रोजाना सच्चे मन से पूजा करने से संतान की

- जो लोग सिद्धियों की प्राप्ति करना चाहते हैं। उन्हें यज्ञ की भस्म से तैयार हुए शिवलिंग की पूजा करने से लाभ मिलता हैं। इससे उन्हें कई तरह की सिद्धियां मिलती है। वैसे अघोरी और तंत्र क्रियाओं से जुड़े लोग ही भस्म शिवलिंग की मुख्य रूप से पूजा करते है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव

- शिव जी के लहसुनिया स्वरूप के शिवलिंग की पूजा करने से आपको शत्रुओं पर जीत हासिल होती है। साथ ही मन की इच्छाएं पूरी होती है।

- विवाहिताओं को मोती के शिवलिंग की विशेष रूप से पूजा करनी चाहिए। मान्यता है कि इससे उन्हें सौभाग्य व सुख मिलता हैं।

- किसी कपड़े में दही को बांधकर रखने के बाद उसके बचे अवशेष से शिवलिंग बनाया जाता है। दही शिवलिंग की पूजा करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होने के साथ घर में खुशहाली आती हैं।

- शिव जी के स्फटिक स्वरूप के शिवलिंग की पूजा करने से मनोकामनाएं जल्द ही पूरी होती हैं। साथ किसी भी काम को करने की शक्ति और क्षमता बढ़ती हैं।

- सोने से तैयार शिवलिंग की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सुख-समृद्धि व शांति में वृद्धि होती हैं।

ये भी पढ़े :

# हरियाली अमावस्या 2020 : वृक्षों में विराजते हैं देवगण, करें ये काम

# हरियाली अमावस्या 2020 : शिवजी को प्रसन्न करेंगे राशिनुसार किए गए ये कार्य

# सावन स्पेशल : घर में सुख-शांति लाएगी शिवजी की प्रतिमा, जानें जरूरी जानकारी

# सावन स्पेशल : जीवन की परेशनियों को दूर करेगा बारिश का पानी

# सावन स्पेशल : इन 5 मंत्रों के जाप से मिलेगी शिवकृपा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com