हनुमान जयंती 2020 : राशिनुसार करें उपासना, मिलेंगे अत्यंत फलदायक परिणाम

By: Ankur Tue, 07 Apr 2020 06:47:58

हनुमान जयंती 2020 : राशिनुसार करें उपासना, मिलेंगे अत्यंत फलदायक परिणाम

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि जी कि इस बार 8 अप्रैल को हैं। इस दिन भगवान शिव के एकादश रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था और यह तिथि हनुमान जयंती के तौर पर मनाई जाती हैं। सभी भक्तगण हनुमान जी की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करने में लगे रहते हैं। अगर राशिनुसार हनुमान जी की उपसना की जाए तो इसके अत्यंत फलदायक परिणाम मिलते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस दिन आपकी राशि के अनुसार कौन सी उपासना शुभ है। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord hanuman,worship according zodiac,hanuman jayanti 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जी, हनुमान जयंती 2020, राशिनुसार हनुमान उपासना

मेष राशि : एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटें।

वृष राशि : रामचरितमानस के सुंदर-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं।

मिथुन राशि : रामचरितमानस के अरण्य-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं।

कर्क राशि : पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पीले फूल चढ़ाकर जल में प्रवाहित करें।

सिंह राशि : रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं।

कन्या राशि : रामचरितमानस के लंका-कांड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord hanuman,worship according zodiac,hanuman jayanti 2020 ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जी, हनुमान जयंती 2020, राशिनुसार हनुमान उपासना

तुला राशि : रामचरितमानस के बाल-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटें।

वृश्चिक राशि : हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमानजी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं।

धनु राशि : रामचरितमानस के अयोध्या-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं।

मकर राशि : रामचरितमानस के किष्किन्धा-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें।

कुंभ राशि : रामचरितमानस के उत्तर-कांड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।

मीन राशि : हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमानजी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com