सावन स्पेशल : शनिवार को इन उपायों की मदद से दूर करें नौकरी में आ रही हर बाधा

By: Ankur Mundra Sat, 11 July 2020 10:19:36

सावन स्पेशल : शनिवार को इन उपायों की मदद से दूर करें नौकरी में आ रही हर बाधा

सावन का यह पवित्र महीना अपने साथ सकारात्मकता लेकर आता हैं और इसमें शिव की भक्ति कर जीवन में आ रही समस्याओं का निवारण आसानी से किया जा सकता हैं। लॉकडाउन के बाद से ही कई लोगों को अपनी नौकरी से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं जो उन्हें मानसिक तनाव दे रही हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए सावन के शनिवार को किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो नौकरी में आ रही हर बाधा को दूर करने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

नौकरी में बाधा के लिए

सावन के शनिवार को भगवान शिव के मंदिर जाएं। शिव जी को अपनी आयु के बराबर बेलपत्र अर्पित करें। हर बेलपत्र चढ़ाने के साथ 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र बोलें। इसके बाद पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जप करें। शीघ्र नौकरी की प्रार्थना करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,obstacle in the job ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, नौकरी के उपाय

नौकरी में उन्नति न हो पा रही हो

सावन के शनिवार को प्रातः शिवजी को जल अर्पित करें। शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद यथाशक्ति 'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः' का जप करें। जप के बाद खाने पीने की वस्तुएं दान करें। खाने की चीज़ों में काला चना जरूर होना चाहिए। नौकरी में उन्नति की प्रार्थना करें।

अगर बदलाव चाहते हों

सावन के शनिवार को प्रातः भगवान शिव को लाल फूल अर्पित करें। शाम के समय पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। पीपल के वृक्ष की नौ बार परिक्रमा करें। परिक्रमा के समय मन ही मन 'ॐ शं शनैश्चराय नमः' का जाप करते रहना चाहिए। परिक्रमा के बाद किसी निर्धन को सिक्कों का दान करें। बदलाव के लिए प्रार्थना करें।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : इन 4 चीजों को लाए घर, पाए भगवान शिव की कृपा

# सावन स्पेशल : इस उपाय से शिव के साथ मिलेगी राम की भी कृपा

# सावन स्पेशल : दान-पुण्य से जुड़ी इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी

# सावन स्पेशल : पैसों की कमी दूर करेगा शुक्रवार को किया गया यह उपाय

# सावन स्पेशल : आपकी किस्मत चमकाएगा पानी की चार बूंदों वाला यह उपाय

# सावन स्पेशल : शिवजी का प्रकोप लाते हैं किए गए ये काम

# सावन स्पेशल : सभी कामनाएं पूर्ण करने के लिए करें इन चीजों से शिव का अभिषेक

# सावन स्पेशल : शिवजी की इस विशेष पूजा से होगा चमत्कार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com