सावन स्पेशल : भोलनाथ को क्यों नहीं चढ़ाए जाते केतकी के फूल? शिवपुराण से जानें इसका राज

By: Ankur Sat, 18 July 2020 11:25:39

सावन स्पेशल : भोलनाथ को क्यों नहीं चढ़ाए जाते केतकी के फूल? शिवपुराण से जानें इसका राज

सावन के इस महीने में सभी शिव को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद पाते हैं। शिव का अभिषेक कर उन्हें कई चीजे अर्पित की जाती हैं। लेकिन जरा संभलकर, क्योंकि शिव को केतकी के फूल अर्पित नहीं किए जाते हैं और यह गलती आपको शिव का प्रकोप झेलने पर मजबूर कर सकती हैं। शिवजी को केतकी के फूल अर्पित करने से वह नाराज हो जाते हैं। इसके पीछे एक पौराणिक कथा हैं जो कि शिवपुराण में वर्णित हैं। आज हम आपको उसी के बारे में बताने जा रहे हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva
ketki flowers to bholanath,mythology ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, पौराणिक कथा, शिव को केतकी के फूल

शिवपुराण में बताया गया है कि भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्माजी में एक बार विवाद हो गया था कि दोनों में से कौन अधिक बड़ा है। इस बात का फैसला करने के लिए उन्होंने भगवान शिव को न्यायकर्ता बनाया और तभी एक ज्योतिर्लिंग प्रकट हुआ। भगवान शिव ने कहा कि जो भी शिवलिंग का आदि और अंत बता देगा वही बड़ा माना जाएगा। इसके बाद भगवान विष्णु ज्योतिर्लिंग को पकड़कर ऊपर अंत का पता लगाने गए और भगवान ब्रह्मा नीचे आदि का पता लगाने गए। जब भगवान विष्णु अंत का पता ना लगा सके तो वह वापिस आ गए और हार मान ली। मगर, भगवान ब्रह्मा अपने साथ केतकी के फूल को साक्षी बनाकर भगवान शिव के पास पहुंचे और कहा कि उन्होंने आदि ढूंढ लिया है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva
ketki flowers to bholanath,mythology ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, पौराणिक कथा, शिव को केतकी के फूल

ब्रह्माजी ने कहा कि मुझे पता चल गया है कि ज्योतिर्लिंग कहां से उत्पन्न हुआ। अपनी बात साबित करने के लिए उन्होंने केतकी के फूलों से झूठी गवाही दिलवाई। ब्रह्माजी के झूठ पर भगवान शिव क्रोधित हो गए और उनका एक सिर काट दिया। उसके बाद से ही भगवान ब्रह्मा पंचमुख से चार मुख वाले हो गए। क्योंकि भगवान ब्रह्मा के झूठ में केतकी के फूल भी शामिल थे इसलिए भगवान शिव ने उन्हें अपनी पूजा में से वर्जित कर दिया। यही वजह है कि शिवलिंग या भोलेनाथ मूर्ति पर भी केतकी के फूल अर्पित नहीं किए जाते।

ये भी पढ़े :

# हरियाली अमावस्या 2020 : वृक्षों में विराजते हैं देवगण, करें ये काम

# हरियाली अमावस्या 2020 : शिवजी को प्रसन्न करेंगे राशिनुसार किए गए ये कार्य

# सावन स्पेशल : घर में सुख-शांति लाएगी शिवजी की प्रतिमा, जानें जरूरी जानकारी

# सावन स्पेशल : जीवन की परेशनियों को दूर करेगा बारिश का पानी

# सावन स्पेशल : इन 5 मंत्रों के जाप से मिलेगी शिवकृपा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com