पाना चाहते है भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा, एकादशी के दिन करें ये उपाय

By: Ankur Sat, 20 Oct 2018 1:48:39

पाना चाहते है भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की कृपा, एकादशी के दिन करें ये उपाय

हमारे शास्त्रों में सभी तिथियों में से एकादशी को सबसे ऊपर स्थान दिया गया हैं और इसकी महत्ता सबसे ज्यादा बताई गई हैं। आज तो पापांकुशा एकादशी है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता हैं। अगर आप भगवान विष्णु के साथ माँ लक्ष्मी की कृपा भी पाना चाहते हैं तो आज से अच्छा कोई दिन हो ही नहीं हो सकता हैं। इसलिए अज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिनको करने से जीवन के सभी कष्टो का नाश होता हैं और भगवान विष्णु की कृपा दृष्टि आप पर बनी रहती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* एकादशी की शाम तुलसी के सामने गाय के घी का दीपक लगाए और ॐ वासुदेवाय नमः मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। इससे घर में सुख शांति बनी रहती है और संकट नहीं आता हैं।

* एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिर में एक नारियल व थोड़े बादाम चढ़ाएं। इस उपाय से जीवन में आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती हैं व कार्यों में समस्त बाधाएं भी दूर हो जाती हैं।

* एकादशी के दिन भगवान विष्णु का पूजन करते समय कुछ पैसे भगवान विष्णु के सामने रख दें। फिर पूजन के पश्चात यह पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी पर पूजन के समय यह सिक्के भी पर्स से निकालकर पूजन में रखें। और पूजन के पश्चात पुनः अपने पर्स में रख लें। इस उपाय को करने से पैसों की तंगी नहीं रहती हैं।

astrology tips,lord vishnu,devi lakshmi,ekadashi,devi lakhsmi kripa do these steps ,भगवान विष्णु, देवी लक्ष्मी, एकादशी, देवी लक्ष्मी कृपा, ज्योतिष उपाय, कृपा प्राप्ति उपाय

* एकादशी के दिन जल में आंवले का रस डालकर स्नान करने से बहुत पुण्य प्राप्त होता हैं। शास्त्रों के अनुसार जो भी ऐसा करता है उसके समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं।

* एकादशी के दिन सात पिली कौड़ियों और सात हल्दी हल्दी की गांठों को पीले कपड़ें में लपेटकर तिजोरी में रखें। इस उपाय को करने से भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी दोनों ही प्रसन्न होते है।

* एकादशी के दिन रात्रि में विष्णु जी के सामने नौ बत्तियों का दीपक जलाएं और एक दीपक ऐसा जलाएं जो रात भर जलता रहे। इससे माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती हैं।

* एकादशी पर पीपल के वृक्ष पर जल चढ़ाएं। पीपल में भगवान विष्णु का वास माना जाता हैं। इससे क़र्ज़ से मुक्ति मिलती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com