कन्या राशिफल 14 मार्च: आज का दिन सफलता का है
By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Mar 2020 07:28:00
आज का दिन सफलता का है क्योंकि कई दिनों चल रही आपकी मेहनत आज अच्छा फल देगी। कोई बिगड़ा हुआ काम बनने की संभावना है। किये गये कार्य के परिणाम आशानुकूल रहेंगे। कोई नया सृजन कार्य भी सामने आ सकता है। शाम के समय प्रसन्नता का कोई अच्छा कारण मौजूद रहेगा। तमाम् खुशियों के बीच में कोई चिंता मन ही मन बनी रहेगी। यद्यपि काम बन जाने के आश्वासन भी मिलेंगे। आज किसी भी तरफ से सहयोग की कोई भी कमी नहीं रहेगी। किसी खास व्यक्ति का सहयोग ज्यादा मिलेगा।
शीतला अष्टमी 2020 : 16 मार्च को रखा जाएगा व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि
शनि दोष को दूर करता हैं नीलम, पहनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी