विनायक चतुर्थी के दिन इस तरह करें गणेश पूजन, होगी मनवांछित फल की प्राप्ति

By: Ankur Mundra Tue, 26 May 2020 10:29:24

विनायक चतुर्थी के दिन इस तरह करें गणेश पूजन, होगी मनवांछित फल की प्राप्ति

आज ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि हैं जो कि विनायक चतुर्थी के रूप में मनाई जानी हैं। आज सभी भक्तगण अपने इष्टदेव गणपति जी की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर मनवांछित फल की कामना करते हैं। भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देव हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं कि किस तरह गणेश जी का पूजन कर उन्हें प्रसन्न किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,vinayak chaturthi,lord ganesha,ganesha worship ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गणेशा पूजन, विनायक चतुर्थी

दुर्वा करें अर्पित

विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दुर्वा अर्पित करें। भगवान गणेश को दुर्वा अतिप्रिय होता है। आप नित्य भी गणेश भगवान को दुर्वा अर्पित कर सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दुर्वा अर्पित करने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।

लाल सिंदूर लगाए

भगवान गणेश को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं। लाल सिंदूर का तिलक लगाने से गणेश भगवान प्रसन्न होते हैं। अपने माथे पर भी सिंदूर का तिलक लगाएं। आप नित्य भी भगवान गणेश को सिंदूर का तिलक लगा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान गणेश को सिंदूर लगाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,vinayak chaturthi,lord ganesha,ganesha worship ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गणेशा पूजन, विनायक चतुर्थी

पुष्प करें अर्पित

भगवान गणेश को पुष्प अर्पित करने चाहिए। ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वीद प्राप्त होता है। अगर संभव हो तो गणेश भगवान को लाल पुष्प अर्पित करें।

भोग लगाएं

भगवान गणेश को मोदक, लड्डू पसंद होते हैं। गणेश जी को मोदक, लड्डू का भोग लगाएं। आप अपनी इच्छानुसार भी भगवान गणेश को भोग लगा सकते हैं। अगर संभव हो तो विनायक चतुर्थी के दिन भोग में कुछ मीठा अवश्य बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक भोजन का ही भोग लगाया जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com