घर में खुशहाली लेकर आए लाफिंग बुद्धा, बस ध्यान रखें ये बातें

By: Ankur Tue, 04 Sept 2018 1:16:49

घर में खुशहाली लेकर आए लाफिंग बुद्धा, बस ध्यान रखें ये बातें

आपने लाफिंग बुद्धा के बारे में तो सुना ही होगा जिसका फेंगशुई के अनुसार बड़ा महत्व माना जाता हैं। कहते हैं कि इसको रखने से सारी परेशानियां दूर हो जाती है और घर में सुख-समृद्धि का आगमन होता हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी हैं यह जानना कि इसे किस तरह रखा जाए, अन्यथा परेशानियाँ कम होने की जगह बढ़ने लगती हैं। इसलिए आज हम आपको लाफिंग बुद्धा से जुडी कुछ ख़ास बातें बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह लाफिंग बुद्धा आपके जीवन में खुशहाली ला सकता हैं।

* अगर आपके परिवार के लोगों में अक्सर लड़ाई-झगड़ा, घर में कलेश रहता है तो लाफिंग बुद्धा हमेशा घर के पूर्व दिशा में रखें।

* परिवार के किसी सदस्य को नौकरी नहीं मिल रही तो लाफिंग बुद्धा दक्षिण पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में इसको रखने से घर में कभी पैसों की किल्लत नहीं होगी।

tips to keep laughing buddha,laughing buddha,astrology tips ,लाफिंग बुद्धा,घर में खुशहाली,जीवन मंत्र

* ऑफिस में काम अच्छे से नहीं चल रहा या आपके काम को किसी की बुरी नजर लग रही है तो लाफिंग बुद्धा ऐसी जगह पर रखें जिस पर हर आते-जाते इंसान की सीधी नजर पड़े।

* कभी भूलकर लाफिंग बुद्धे को रसोई या बाथरूम के पास ना लगाएं। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

* घर या ऑफिस में किसी भी प्रकार तंगी चल रही तो दोनों हाथ ऊपर करके खड़े हुए लाफिंग बुद्धा का स्टैचू लगाएं। ऐसा करने से सारी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगेगी।

* अगर कोई महिला शादी के कई सालों बाद भी मां ना बन पा रही हो तो घर में बच्चों के साथ खेलते लाफिंग बुद्धा का स्टैचू लगाएं।

* घर से परेशानियों को दूर भगाने के लिए ऐसा लाफिंग बुद्धा लगाना चाहिए जिसके हाथों में पोटली हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com