Holi 2018 : होली पर छुडाये शराब की लत इन उपायों की मदद से

By: Ankur Thu, 01 Mar 2018 12:07:51

Holi 2018 : होली पर छुडाये शराब की लत इन उपायों की मदद से

होली का त्योंहार रंगों का त्योंहार हैं, जिसे सभी अपने तरीके से मनाना पसंद करते हैं। कुछ लोग परिवार के साथ रंग खेलते हैं तो कुछ गाजे-बाजे के साथ नाचना पसंद करते हैं। उसी तरह कुछ लोग शराब का सहारा लेकर यह त्योंहार मनाना पसंद करते हैं, जो कि बहुत गलत आदत हैं। जिससे उनकी पत्नियां परेशान रहती है और उनकी शराब की लत छुडवाने कि कोशिश करती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जो शराब की लत छुड़ाने में कारगर होते हैं। तो आइये जानते हैं उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो इस होली के त्योंहार पर आपको शराब से छुटकारा दिला सकें।

* किसी भी रविवार को एक शराब की बोतल लाए, यह उसी ब्रांड की होनी चाहिए जिसका आपके पति (या अन्य परिजन) प्रयोग करते हैं। इस बोतल को रविवार के ही दिन अपने निकट के किसी भी भैरव बाबा के मंदिर में चढ़ा दें और पुजारी को कुछ रूपए देकर उससे वह बोतल वापिस खरीद लें। पति के सोते समय अथवा जब वह नशे में हो, उस पूरी बोतल को उनके ऊपर 21 बार उसारते हुए "ॐ नमः भैरवाय" मंत्र का जाप करें। इसके बाद बोतल को शाम को किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे छोड़ आएं। इस उपाय से कुछ ही दिनों में शराबी की शराब पूरी तरह से छूट जाएगी।

* जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और अपने जूते और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो जाये तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा लेकर उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद से रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें। कुछ ही समय में वह शराब से घृणा करने लगेंगे। यदि ऐसा संजोग लगातार कम से कम तीन दिन हो जाये तो वह तुरंत ही शराब छोड़ देंगे।

* आप एक शराब की बोतल खरीद कर लाएं और शराब के लती परिजन को सोते समय उन पर से 21 बार उसार लें। इसके बाद एक अन्य बोतल में आठ सौ ग्राम सरसों का तेल लें और दोनों को आपस में मिला लें। दोनों बोतलों के ढक्कन बंद कर किसी ऐसे स्थान पर उल्टा गाढ़ दें जहां से पानी बहता हो ताकि दोनों बोतलों के ऊपर से जल लगातार बहता रहे। इस उपाय को करने के कुछ ही दिनों में व्यक्ति को शराब से घृणा हो जाती है।

* ऐसा व्यक्ति जो हर समय शराब के नशे में रहता है उसकी पत्नी को अपने पैरों के बिछुए को पहले पानी से धोकर, शराब की बोतल से थोड़ी सी शराब लेकर उसमें डाल देने चाहिए। त्रयोदशी या पूर्णमासी के दिन वह शराब निकालकर दूसरी बोतल में डाल दें। पांच मंगलवार और शनिवार ऐसा करने से शराब की लत छूट जाती है।

* जातक अगर बहुत ज्यादा शराब का सेवन करता है तो उसके घरवालों को उसके लिए सात पताशे लेकर उसमें सरसों का तेल डालकर पताशे को हाथ से मसलकर घर से कहीं दूर फेंक देने चाहिए। लगातार 11 दिनों तक ऐसा करने से शराब की लत छूट जाती है।

* एक अन्य उपाय भी आजमा सकते है । शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को सुबह सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन्हे एक-दूसरे के ऊपर रखकर इसके उपर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर उसकी एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना है उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक लम्बा काला धागा लेकर उसे एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com