किन लोगों के लिए जरूरी हैं शनिवार का व्रत, जानें नियम और फल

By: Ankur Mundra Sat, 20 June 2020 07:54:17

किन लोगों के लिए जरूरी हैं शनिवार का व्रत, जानें नियम और फल

आज शनिवार हैं जो कि न्याय के देवता शनिदेव को समर्पित होता हैं और आज एक दिन सभी भक्तगण शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए उनका पूजन करते हुए व्रत रखते हैं। लेकिन इस व्रत को लेकर हमेशा से लोग सोच में रहते है कि किसे यह व्रत करना चाहिए। शनिवार को व्रत रखना उन व्यक्तियों के लिए जरूरी हैं जिन्हें शनिवार के दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता हो। अगर आप खुद को दुनिया का सबसे दुर्भाग्यशाली व निराश व्यक्ति मानते हैं तब भी आपके लिए शनिवार का व्रत रखना शुभ सिद्ध हो सकता है। आज इस कड़ी में शनिवार व्रत के नियम और फल से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,saturday fast,lord shani,shani vrat rules ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिवार का व्रत, शनिव्रत के नियम, शनिदेव

व्रत के दौरान रखें इन बातों का खास ध्यान

- सूर्योद्य से पहलें उठ जाएं, और जल में थोड़ा सा काजल डालकर स्नान कर लें।
- स्नान के बाद मिट्टी का दिया लेकर उसमें सरसों का तेल डालें, और दीया जलाकर व्रत का शुभारंभ कर दें।
- उसके बाद सारा दिन आपको कुछ नहीं करना, भूख लगने पर फलों का सेवन करना है।
- सूर्यअस्त के बाद एक बार स्नान कर लें, अगर नहीं तो हाथ-पांव धोकर कपड़े बदल लें।
- इसके पश्चात पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं, और शनिवार व्रत की कथा पढ़ लें।
- हो सके तो पीपल पेड़ के नीचे ही कथा पढ़ लें, नहीं तो घर आकर भी पढ़ सकते हैं।
- कथा के पश्चात, उड़द दाल की खिचड़ी किसी ब्रहाण को दान करें।
- खुद भी उसी खिचड़ी के साथ अपना व्रत संपूर्ण कर लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,saturday fast,lord shani,shani vrat rules ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिवार का व्रत, शनिव्रत के नियम, शनिदेव

व्रत करने से मिलने वाले लाभ

- परिवार में हर तरह की परेशानियां, मानसिक तनाव और दुख दूर होंगे।
- बच्चों के साथ आपका रिश्ता प्रेम और स्नेह भरा होगा।
- बच्चे आपका आदर सम्मान करेंगे।
- पैसों से जुड़ी हर समस्या का हल निकलेगा।
- घर में और जीवन में हमेशा पॉजिटिव माहौल बना रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com