पर्स में रखी गई ये 4 चीजें, डालती है जीवन पर बुरा प्रभाव

By: Ankur Fri, 05 July 2019 1:51:49

पर्स में रखी गई ये 4 चीजें, डालती है जीवन पर बुरा प्रभाव

हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसके जीवन में कभी भी धन की कमी ना आए और उसका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहें। इसके लिए व्यक्ति मेहनत भी बहुत करता हैं। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि मेहनत के बाद भी अनायास ही व्यक्ति के जीवन में व्यय होने लगता हैं और व्यक्ति द्वारा पूँजी का संचय कर पाना मुश्किल हो जाता हैं। इसका महत्वपूर्ण कारण बनता हैं पर्स में रखी कुछ चीजें। जी हाँ, पर्स में रखी कुछ चीजें आपके जीवन पर बुरा प्रभाव डालती हैं और जेब पर बोझ बनती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए उन चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें कभी भी पर्स में नहीं रखा जाना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,things not to keep in purse,purse related astro tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पर्स में ना रखी जाने वाली चीजें, पार्स से जुड़े टिप्स

पुराने कागजात न रखें
कई बार आप अपने पर्स में कुछ पुरानी कागजात अपने पर्स में रखें रहते हैं। जो की अच्छा नहीं होता है। लक्ष्मी जी को भी गंदगी पसंद नहीं है। इसलिए अपने पर्स को साफ रखें।

इष्टदेव की तस्वीर
म अपनी श्रद्धा से अपने देवी-देवताओं की तस्वीर अपने पर्स में रखते हैं। जबकी यह सही नहीं है इसके अलावा आप चाहे तो उनके यंत्र अपने साथ रख लें।

astrology tips,astrology tips in hindi,things not to keep in purse,purse related astro tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, पर्स में ना रखी जाने वाली चीजें, पार्स से जुड़े टिप्स

पुराने बिल
आप अपने पुराने बिल को संभाल कर रखने के चक्कर में उसे कहीं और रखने की बजाय अपने पर्स में ही संभालकर रखते हैं। जबकी इसका असर आपके जीवन पर बहुत गहरा पड़ता है। यह आपकी वित्तिय आय को रोकता है। वास्तु में पुरानी हो चुकी चीजों को अच्छा नहीं माना जाता।

पुरानी तस्वीर
कई बार हमारा लगाव घर के बड़े-बुजुर्गों से ज्यादा होता है। ऐसे में हम उनकी मृत्यु के बाद उनकी मृत्यु के बाद उनकी तस्वीर को अपने पर्स में संभाल कर रखते हैं। जबकी इसका असर हमारे पर्सनल लाइफ पर गलत पड़ता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com