Diwali 2019: दिवाली पर ना दे उपहार में ये चीजें, पड़ता है नकारात्मक प्रभाव

By: Ankur Wed, 16 Oct 2019 08:10:07

Diwali 2019: दिवाली पर ना दे उपहार में ये चीजें, पड़ता है नकारात्मक प्रभाव

दिवाली के त्यौंहार को अब कुछ ही दिन बचे है और सभी इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। दिवाली के त्यौंहार पर उपहार देने का भी चलन हैं। लोग अपने सगे-सम्बन्धियों या रिश्तेदारों को दिवाली पर उपहार में कई चीजें देना पसंद करते है। लेकिन देखा गया हैं कि लोग कई बार ऐसे उपहार भी दे देते हैं जो वर्जित माने गए हैं। आज हम आपको उन्हीं उपहारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो नकारात्मल्क प्रभाव डालते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,diwali 2019,diwali special,gifts on diwali,negative effect by gifts ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वास्तु टिप्स, दिवाली 2019, दिवाली स्पेशल, दिवाली पर उपहार, उपहार से नकारात्मकता

- दिवाली पर मां लक्ष्मी का इंतजार सभी करते हैं। ऐसे में अगर किसी को उपहार में मां लक्ष्मी की फोटो देनी हो तो हमेशा बैठी हुई मां लक्ष्मी की अवस्था का चित्र ही देना चाहिए। शास्त्रों में लक्ष्मीजी का घर में बैठना अथवा स्थिर अवस्था में ही शुभ माना जाता है।

- नीचे गिरते हुए झरने के पानी का चित्र भी उपहार में नहीं देना चाहिए और न ही किसी से लेना चाहिए।

- उपहार में कभी भी कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस या बोनसोई के पौधे नहीं देना चाहिए। यह लेने और देने वाले दोनों के लिए अशुभ होता है।

- भगवान कृष्ण और अर्जुन को कुरुक्षेत्र के युद्ध में गीता का उपदेश देते हुए का चित्र न तो किसी को उपहार में किसी को देना चाहिए और न ही घर की दीवार पर लगना चाहिए।

- अक्सर लोग दिवाली के समय एक दूसरे को देवी-देवताओं के चित्र को देते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि ऐसे चित्र जिनमें देवता उग्र अवस्था में या युद्ध करते हुए दिखाई दें, उपहार में नहीं देना चाहिए।

- शास्त्रों में ऐसे उपहार जैसे रामायण, महाभारत, ग्रहण, जंगली जानवर, अकाल और सूर्यास्त की तस्वीरों को उपहार में ना ही किसी को देना चाहिए और ना ही लेना चाहिए।

- उपहार में नुकीली चीजों को नहीं देना चाहिए ऐसा करने से उपहार देने वाले और लेने वालो के बीच में कटुता पैदा होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com