बुधवार के दिन करें ये कार्य, सुख-समृद्धि चूमेगी आपके कदम

By: Ankur Mundra Wed, 23 Sept 2020 07:49:10

बुधवार के दिन करें ये कार्य, सुख-समृद्धि चूमेगी आपके कदम

आज बुधवार हैं जो कि भगवान गणेश को समर्पित होता हैं और आज गणपति जी का पूजन किया जाता हैं। विघ्नहर्ता भगवान गणेश का पूजन आपके सभी संकटों को दूर कर जीवन में खुशियों का आगमन करते हैं। भगवान गणेश बुध ग्रह के अधिष्‍ठाता भी हैं। ऐसे में बुधवार के दिन किए गए शुभ कार्य आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आएंगे। आज इस कड़ी में हम आपको शास्त्रों में बुधवार के दिन बताए गए उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो बेहद लाभकारी हैं।

इस दिशा में यात्रा करना लाभदायी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन दक्षिण, पूर्व या दक्षिण-पश्चिम दिशा या उत्तर व पश्चिम में यात्रा करना बेहद शुभ माना जाता है। बुधवार के दिन अगर आप व्यापार या फिर किसी शुभ कार्य के लिए इस दिशा में यात्रा कर रहे हैं तो वह काफी लाभप्रद होता है। आपके हर कार्य बनने लगते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday remedies,lord ganesha,ganesha remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के उपाय, भगवान गणेश, गणेश जी के उपाय

खरीद-फरोख्त के लिए शुभ दिन

बुधवार के दिन कृषि से संबंधित चीजें, व्यापारिक वस्तुओं और शेयरों की खरीद-फरोख्त करते हैं तो यह भी शुभ माना जाता है। इन चीजों की खरीद-फरोख्त से भविष्य में लाभ का मार्ग प्रशस्त होता है और घर का वातावारण सकारात्मक रहता है।

इन कार्यों की शुरुआत के लिए शुभ दिन

लेखन प्रशासन, अकाउंट्स, वकालात जैसे कार्यों के लिए बुधवार का दिन शुभफलदायी होता है। इन क्षेत्रों में कार्य करने से सफलता मिलती है और इनसे संबंधित सभी कार्य बनने लगते हैं क्योंकि यह सभी चीजें बुध ग्रह से संबंधित होती हैं। बुध ग्रह बुधवार के दिन अनुकूल प्रभाव डालता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,wednesday remedies,lord ganesha,ganesha remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, बुधवार के उपाय, भगवान गणेश, गणेश जी के उपाय

सफलता के लिए करें ये कार्य

अगर आप लेखन, बैंक, कला के क्षेत्र में या फिर ज्योतिष क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं या फिर इस क्षेत्र हाथ आजमाना चाहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए काफी मंगलदायी होगा। इन कार्यों के इस दिन शुरू करने से आपके सफलता मिलती है और इनसे आय भी बढ़ती है।

मिलती है सफलता, कार्य होते हैं सफल

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तकनीति के क्षेत्र में कुछ कार्य शुरू करने वाले हैं या फिर वाहन चलना सीखना चाहते हैं तो बुधवार का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। इस दिन इन कार्यों के करने से आपको जल्द सफलता मिलेगी और आपका कार्य सफल भी होगा। साथ ही बुधवार का दिन वाहन के खरीद-फरोख्त के लिए शुभ माना गया है।

ये भी पढ़े :

# ध्यान में रखें झाड़ू से जुड़े ये वास्तु उपाय, बनी रहेगी लक्ष्मीजी की कृपा

# बजरंगबली की कृपा दिलाएंगे ये खास उपाय, दूर होंगे सभी दुख-दर्द

# अधिकमास में राशिनुसार इन मंत्रों के साथ करें श्रीकृष्ण आराधना, जीवन में आएगी सकारात्मकता

# इन 5 जानवरों का घर में आगमन देता हैं धन आने के संकेत

# अधिकमास में करें इन मन्त्रों का जाप, होगी धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com