गुप्त नवरात्रि के इन खास उपायों से पूरी होगी हर मनोकामना, जानें और आजमाए

By: Ankur Mundra Wed, 24 June 2020 08:14:00

गुप्त नवरात्रि के इन खास उपायों से पूरी होगी हर मनोकामना, जानें और आजमाए

22 जून से गुप्त नवरात्रि का आरंभ हो चुका हैं। हिन्दू धर्म में गुप्त नवरात्रि का बहुत महत्व माना जाता हैं और यह बेहद फलदायक समय होता हैं। सभी भक्तगण सच्चे मन से महाविद्याओं के मंत्रों और उपायों की मदद से इस दौरान अपनी मनोकामनाओं की पूर्ती का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए गुप्त नवरात्रि के कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी इच्छाओं की पूर्ती करवाएंगे। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,gupta navaratri,remedy fulfill every wish ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुप्त नवरात्रि, मनोकामना पूर्ती के उपाय

- "सब नार करहि परस्पर प्रीति चलहि स्वधर्म नीरत श्रुति नीति।" 9 दिन इस मंत्र का जप करें। इससे पति-पत्नी के बीच का तनाव कम होता है। घी की 108 आहुति दें। बाद में जब भी आवश्यकता हो 21 बार इस मंत्र का जप करना चाहिए।

- यदि आप बच्चे की बुरी नजर से रक्षा करना चाहते हैं, तो गुप्त नवरात्र‍ि में हनुमान चालीसा का निरंतर जप करना चाहिए और बच्चे के बाएं पैर पर बजरंग बली को चढ़ाया काजल और माथे पर हनुमान जी का सिंदूर लगाना चाहिए।

- यदि आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश कर रहे है तो गुप्त नवरात्र‍ि में भैरव बाबा मंदिर में प्रार्थना करनी चाहिए। नौकरी प्राप्ति में निश्चित रूप से यह उपाय सहायता करेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,gupta navaratri,remedy fulfill every wish ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुप्त नवरात्रि, मनोकामना पूर्ती के उपाय

- हर तरह के सुख, समृद्धि, सफलता, खुशी, आनंद और प्रेम के लिए अपने मंदिर में शिव-पार्वती की एक मूर्ति स्थापित करें और इस मंत्र का 5 बार जाप करें। ॐ शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंसनाय, पुरुषार्थ चतुष्ठाय लभाय च पति मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।

- हमेशा स्वस्थ रहने के लिए, 108 बार निम्नलिखित मंत्र का जप करें। यह मंत्र आपकी अनेक बीमारियों को दूर कर स्वस्थ होने में सहायता करता है। मंत्र है - ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा श्यामा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।

- आर्थिक लाभ के लिए, गुप्त नवरात्र‍ि के 9 दिनों तक पीपल पेड़ के पत्ते पर राम का नाम लिखें और उन्हें हनुमान मंदिर में अर्पित करें, इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com