ये संकेत दर्शाते हैं कि राहु पड़ रहा आप पर भारी, करें उपाय

By: Ankur Mundra Tue, 23 June 2020 10:11:57

ये संकेत दर्शाते हैं कि राहु पड़ रहा आप पर भारी, करें उपाय

ग्रहण एक खगोलीय घटना हैं जिसका पौराणिक महत्व भी बहुत हैं। माना जाता हैं कि राहु, सूर्य या चंद्रमा को ग्रसता है तब ग्रहण लगता है। ऐसे में जरा सोचिए की जो राहू सूर्य और चंद्रमा पर अपना असर दिखा सकता हैं वह इंसानों पर कितना प्रभावशाली होगी। कुंडली में राहु की स्थिति का असर व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो दर्शाते हैं कि राहु आप पर भारी पड़ रहा हैं और उसको शांत करने के लिए क्या किया जाए।

पिता के साथ संबंधों में तनाव

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी व्‍यक्ति के जीवन में मानस‍िक परेशान‍ियां बढ़ने लगें। या फिर पिता के साथ संबंधों में तनाव और वाद-व‍िवाद होने लगे तो समझ लें क‍ि राहु की दशा चल रही है। या फिर वैवाहिक जीवन में कटुता हो। परीक्षा और इंटरव्‍यू में बार-बार असफल हो रहे हों तो भी यह राहु के भारी होने के लक्षण हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,rahu affect,rahu signs ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राहु के उपाय, राहु के संकेत

पेट का रोग

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी को पेट का रोग हो जाए और वह सही न हो रहा हो तो यह भी राहु का लक्षण हैं। बार-बार मन में जीवन को खत्‍म करने के व‍िचार आना और द‍िमाग संबंधी परेशान‍ियों का बढ़ना भी राहु की दशा का ही लक्षण है।

मुकदमेबाजी का श‍िकार

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी राजकीय या प्राइवेट सेवा में कार्यरत व्‍यक्ति को अचानक ही उच्‍चाधिकार‍ियों के कोप का भाजन बनना पड़े। या फिर अचानक ही कुछ ऐसा हो जाए क‍ि क‍िसी वाद-व‍िवाद के चलते मुकदमेबाजी का श‍िकार बनना पड़े तो समझ लें क‍ि आपकी कुंडली में राहु की दशा चल रही है।

astrology tips,astrology tips in hindi,rahu affect,rahu signs ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, राहु के उपाय, राहु के संकेत

राहू को शांत करने के उपाय

ज्‍योत‍िषशास्‍त्र के अनुसार अगर राहु की दशा चल रही हो तो राहत पाने के ल‍िए न‍ियम‍ित रूप से ‘ऊं ग्‍लौ हुं क्‍लीं जूं स: ज्‍वालय ज्‍वालय ज्‍वल ज्‍वल प्रज्‍वल प्रज्‍वल, ऐं हीं क्‍लीं चामुण्‍डायै व‍िच्‍चे ज्‍वल हं सं लं क्षं फट् स्‍वाहा’ का भी जप कर सकते हैं। इससे भी राहत म‍िलती है। गुग्‍गुल का धूप देते हुए हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए। श‍िवलिंग पर जलाभिषेक करने से भी राहु का प्रभाव जल्‍दी खत्‍म होता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com