सुबह उठने के बाद इन चीजों का दिखाई देना, दर्शाता है आपकी अच्छी किस्मत
By: Ankur Wed, 01 May 2019 4:16:21
हर व्यक्ति का मानना है कि सुबह की अच्छी शुरुआत पूरे दिन के अच्छे बीतने का परिचायक बनती हैं। ऐसे में सभी चाहते है कि सुबह की शुरुआत अच्छी हो। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष विद्या में भी ऐसे कई संकेत बताए गए हैं जो सुबह उठने के बाद दिखाई दे तो आपकी अच्छी किस्मत को दर्शाते है। जी हाँ, सुबह के समय कुछ चीजों के दर्शन मात्र से ही आपका पूरा दिन अच्छा व्यतीत हो सकता हैं। तो आइये जानते हैं उन शुभ संकेतों के बारे में जिनका सुबह उठने के बाद दिखना अच्छा रहता हैं।
* किसी कार्य से जाते हुए आपके सामने कोई व्यक्ति गुड़ ले जाता हुआ दिखे तो बहुत अधिक लाभ होता है।
* यदि रास्ते में कोई प्राणी सुन्दर फूल या हरी घास लेकर जाता मिले या आपको किसी दुकान में यह नज़र आ जाये तो बहुत शुभ होता है।
* यदि जाते समय मार्ग में कोई भी स्त्री/पुरुष दूध या पानी से भरा बर्तन लेकर दिख जाये तो यह बहुत ही शुभ शकुन होता है।
* यदि आंखें खोलते ही सबसे पहले दही या दूध से भरे पात्र पर निगाह पड़े तो भी शुभ समझा जाता है।
* अगर अल सुबह कोई भिखारी मांगने आ जाए तो यह समझिये कि आपका फंसा हुआ या उधार दिया हुआ धन आपको शीघ्र ही वापस मिलेगा।
* यदि घर से किसी कार्य से बाहर जाते हुए तो आपके सामने सुहागन स्त्री अथवा गाय आ जाए तो कार्य में पूर्ण सफलता मिले का योग बनता है।
* यात्रा में जाते समय यदि प्रभु की आरती ,भजन आदि सुनाई दे तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है, आपकी यात्रा के सफल होने के पूरे योग हैं।
* यदि मार्ग में हसंता खेलता हुआ बालक और फल फूल बेचने वाला कोई नज़र आ जाये तो आपको निसंदेह लाभ की प्राप्ति होगी ।
* किसी भी कार्य के लिए जाते समय जब आप कपड़े पहने और आपकी जेब से पैसे गिर जाएं तो यह धन प्राप्ति का संकेत है। और यदि कपड़े उतारते समय भी ऐसा ही हो तो भी यह शुभ शकुन होता है।