भोजन के दौरान छिपकली दिखना लाता है नकारात्मकता, जानें ऐसे ही कई अन्य शकुन-अपशकुन

By: Ankur Thu, 06 June 2019 08:01:07

भोजन के दौरान छिपकली दिखना लाता है नकारात्मकता, जानें ऐसे ही कई अन्य शकुन-अपशकुन

किसी भी घर में छिपकली होना और उसका दिखाई देना एक आम बात हैं। घर की दीवारों पर छिपकली अक्सर दिखाई दे ही जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शास्त्रों में छिपकली से जुड़े कई शकुन-अपशकुन बताए गए हैं जिसके अनुसार एक विशेष समय पर छिपकली का दिखाई देना आपके जीवन में कई शुभ-अशुभ संकेतों का आगमन दर्शाता हैं। आज हम आपको छिपकली से जुड़े इन्हीं शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

छिपकलियों के बीच संभोग
अगर कोई व्यक्ति छिपकली के जोड़े को को संभोग करते देख लेता है तो यह इस बात का संकेत है कि जल्द ही उसकी मुलाकात किसी पुराने दोस्त से होने वाली है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sign of lizard,lizard effect on human life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, छिपकली के संकेत, शकुन-अपशकुन, छिपकली का इंसानों पर प्रभाव

छिपकलियों का झगड़ना
अगर दो छिपकलियों को झगड़ते देख लिया जाए तो समझ लें कि आने वाले समय में आपका किसी बेहद नजदीकी व्यक्ति या प्रेमी से झगड़ा होने की संभावना है।

भोजन करने के दौरान छिपकली देखना
खाना खाने के दौरान अगर आप छिपकली को देख लेते हैं तो यह बहुत शुभ संकेत माना जाता है। लेकिन अगर आपने नया घर लिया है और घर में कदम रखते ही मरी हुई छिपकली दिख जाती है तो यह बहुत बड़ा अपशकुन है। इसका अर्थ है कि उस घर में नकारात्मक ऊर्जा विद्यमान है जो घर में रहने वाले व्यक्तियों की सेहत को प्रभावित करेगी। उस घर में तबीयत के बिगड़ने का सिलसिला लगातार बना रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com