सावन स्पेशल : शिवजी का प्रकोप लाते हैं किए गए ये काम

By: Ankur Mundra Thu, 09 July 2020 08:40:21

सावन स्पेशल : शिवजी का प्रकोप लाते हैं किए गए ये काम

शिवभक्तों के लिए सावन का महीना किसी त्यौहार से कम नहीं होता हैं जब शिव की भक्ति करने का मौका मिलता हैं और उनके और करीब जाने का अहसास होता हैं। सावन के इस महीने में भोले भंडारी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं। लेकिन इसी के साथ ही सावन के महीने में शिव का प्रकोप भी झेलना पड़ सकता हैं। जी हाँ, आपके द्वारा की गई कुछ गलतियां शिवजी का प्रकोप लाती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- शिवभक्तों को कभी भी सावन में बुरे विचार मन में नहीं लाने चाहिए। इस समय धर्म संबंधी किताबों का अध्ययन करना चाहिए।

- सावन में ही नहीं कभी भी माता-पिता, बुजुर्ग व्यक्ति, भाई-बहन, स्त्री, गरीबों और ज्ञानी लोगों का अपमान नहीं करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,mistakes in sawan ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, सावन में गलतियां, शिव का प्रकोप

- शास्त्रों में बताया गया है कि सावन में भक्त और ईश्वर के बीच की दूरी कम हो जाती है। इसलिए सुबह देरतक सो कर इसे व्यर्थ नहीं करना चाहिए। सुबह जल्दी उठकर शिवजी की पूजा करनी चाहिए।

- हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व बताया गया है इसलिए इस महीने में ही नहीं कभी भी मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इससे आपका मन अशुद्ध होता है और अशुद्ध मन से भगवान की पूजा नहीं की जाती।

- सावन में शिवजी का अभिषेक करते समय कभी भी हल्दी का प्रयोग ना करें।

- शास्त्रों में सावन के महीने में बैंगन का खाना वर्जित माना गया है। उसे अशुद्ध बताया गया है। इसलिए बैंग को द्वादशी, चतुर्दशी और कार्तिक मास में भी इसे खाने की मनाही कही गई है।

astrology tips,astrology tips in hindi,sawan,sawan special,sawan 2020,lord shiva,mistakes in sawan ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सावन, सावन स्पेशल, सावन 2020, भगवान शिव, सावन में गलतियां, शिव का प्रकोप

- सावन में व्रतधारी को दूध का सेवन भी नहीं करना चाहिए। दरअसल सावन में मौसम परिवर्तन होता है, जिससे कई छोटे-छोटे कीड़े-मोकड़े भी होते हैं। कभी-कभी गाय-भैंस उनको खा जाती हैं, इसलिए उनका दूध हानिकारक हो जाता है।

- सावन में शिव भक्ति के लिए आपके आसपास सकारात्मक माहौल बहुत जरूरी है। उसके लिए आप हमेशा अपने घर में साफ-सफाई रखें।

- पुराणों के अनुसार सावन महीने में स्त्री-पुरुष प्रसंग से बचना चाहिए। ब्रह्मचर्य व्रत के नियमों का पालन करना चाहिए। इससे नरक की यातना भुगतनी पड़ती है और अगले जन्म में पशु योनी में जन्म लेना पड़ता है।

ये भी पढ़े :

# सावन स्पेशल : सभी कामनाएं पूर्ण करने के लिए करें इन चीजों से शिव का अभिषेक

# सावन स्पेशल : शिवजी की इस विशेष पूजा से होगा चमत्कार

# सावन स्पेशल : राशि अनुसार करें भगवान शिव के ये उपाय, होगी मनोकामनाओं की पूर्ती

# सावन स्पेशल : सोमवार की तरह बुधवार भी विशेष फलदायी, करें ये उपाय

# सावन स्पेशल : घर में इन चीजों के आगमन से चमकेगी आपकी किस्मत

# सावन स्पेशल : कैसे हुई सोमवार व्रत की शुरुआत, जानें पौराणिक कथाएं

# सावन स्पेशल : भूलकर भी शिवलिंग की पूजा के दौरान ना करें ये गलतियां

# सावन स्पेशल : भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए राशि अनुसार पढ़े ये मंत्र

# सावन स्पेशल : जीवन की सभी समस्याओं का अंत करेंगे सावन के मंगलवार को किए गए ये 5 काम

# सावन स्पेशल : वास्तु की मदद से पाए शुभ फल, मिलेंगे सकारात्मक परिणाम

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com