गरीबी और दुर्भाग्य लेकर आती है ये आदतें, जानें और बचकर रहें इनसे
By: Ankur Mon, 29 Oct 2018 10:29:22
हिन्दू धर्म में शास्त्रों का बड़ा महत्व माना गया है और शास्त्रों में ऐसी कई बातें बताई गई है जो व्यक्ति के जीवन में कई अच्छे बदलाव लेकर आती हैं। आज हम आपके लिए वास्तुशास्त्र से जुडी कुछ बातें लेकर आए हैं, जिनके अनुसार कुछ आदतें ऐसी होती है जो घर में गरीबी और दुर्भाग्य लेकर आती है और घर में रहने वाले लोगों की सेहत पर भी असर डालती हैं। इसलिए आज हमारे द्वारा बताई जा रही उन आदतों को जानकर, उनसे दूरी बनाने में ही आपकी भलाई हैं। तो आइये जानते है वास्तुशास्त्र में बताई गई इन आदतों के बारे में।
* जिस अलमारी या तिजोरी में पैसा या कीमती सामान रखते हो, उसके पीछे या उससे सटाकर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना धन की हानि करवाता है।
* किचन में दवाइयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।
* बाथरूम और टॉयलेट के दरवाज़ें को अनावश्यक खुला रखने पर घर-दुकान में लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है।
* घर की दीवारों एवं फर्श पर बच्चों को पेन्सिल, चॉक या कोयले से लकीरें नहीं बनाने दें, माना जाता है इससे खर्च और उधारी बढ़ती हैं।
* घर के दक्षिण दिशा में एक्वेरियम या पानी से सम्बंधित कोई मूर्ति या शो-पीस नहीं लगाना चाहिए। इससे आमदनी काम होती है और खर्चा बढ़ता हैं।
* घर- दूकान की उत्तर-पूर्व दिशा को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने से भगवान् विष्णु और देवी लक्ष्मी नाराज़ हो जाते हैं।
* पूजा घर कभी भी बेडरूम में नहीं होना चाहिए। ऐसा होने से घर में कलह, आर्थिक परेशानी और दूसरी कई तरह की उलझनें आती हैं।
* घर में कांटे वाले, दूध निकलने वाले और विषैले पेड़-पौधे नहीं लगाने चाहिए। इससे धन और स्वास्थ्य की हानि होती है।