कामयाबी और लाभ का संकेत देते हैं घर के बाहर दिखाई दिए ये जानवर

By: Ankur Mundra Sat, 20 June 2020 08:54:57

कामयाबी और लाभ का संकेत देते हैं घर के बाहर दिखाई दिए ये जानवर

ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं जो आपके जीवन मे आने वाले शुभ-अशुभ के बारे में बताता हैं। ज्योतिष शास्त्र का ही भाग शगुन शास्त्र बताता हैं कि किन चीजों का आपके भाग्य पर असर पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए घर के बाहर दिखाई देने वाले ऐसे जानवरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कामयाबी और लाभ का संकेत देते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

कार्य में मिलती है पूरी सफलता

अगर रास्ते में घोड़ा आपको दौड़ता हुआ या लेफ्ट पैर से जमीन खोदता हुआ या दांतो से लेफ्ट भाग को खुजाता दिख जाए तो यह आपके लिए बहुत शुभ माना जाता है। इससे आपके सभी कार्य बनने लग जाते हैं और आपको आर्थिक लाभ भी होता है। साथ ही जो व्यक्ति नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा होता है तो उसको पूरी सफलता मिलती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,animals indication ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जानवरों के संकेत

शुभ माना जाता है इस तरह आना

शकुन शास्त्र के अनुसार, घर से निकलते वक्त गेट के पास गाय या फिर उसकी आवाज सुनाई दे जाए तो यह बहुत शुभ माना जाता है। गाय दिखने से आप जिस काम के लिए निकल रहे हैं, वह पूरे हो जाते हैं और आपको रास्ते में कोई समस्या नहीं होती है।

होता है धन लाभ

अगर आपको रास्ते में सूअर कीचड़ में लिपटा दिख जाए तो यह शुभ माना जाता है। शगुनशास्त्र के अनुसार, किचड़ में लिपटा हुआ सूअर रास्ते में दिख जाए तो आपको धन लाभ होने वाला है।

astrology tips,astrology tips in hindi,animals indication ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जानवरों के संकेत

शत्रुओं का होता है नाश

शगुनशास्त्र के अनुसार, रास्ते में आपके नेवला दिख जाए या फिर काट भी जाए तो आपके लिए लाभदायी दिन हो सकता है। नेवला का दिखना धन लाभ का संकेत माना जाता है। साथ ही जो शत्रु आपको परेशान करते हैं, वह उनका नाश भी होता है।

धन लाभ का है यह सकेंत

बाहर जाते समय कुत्ता अगर आपको रोटी का टुकड़ा मुख में दबाए या फिर पूड़ी या अन्य कोई खाद्य चीज दिख जाए तो आपकी यात्रा सफल होती है साथ ही धन लाभ भी होता है। वहीं अगर जाते समय कुत्ता बार-बार भौंकने लगे या फिर कान फडफडाने लगे तो समझ जाना चाहिए कि आपकी यात्रा असफल होने वाली है।

कर्ज से मिलती है मुक्ति

शगुन शास्त्र के अनुसार, अगर आप किसी कार्य से बाहर जा रहे हों और आपको नाचता हुआ मोर दिख जाए तो यह आपके लिए शुभ सकेंत होता है। आप जिस कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं, वह जरूर पूरा होता है। साथ ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलती है और धन लाभ का संकेत भी माना जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com