इन 5 उपायों से दूर होगी घर की नकारात्मकता, आइये जानें

By: Ankur Sun, 29 Mar 2020 12:49:53

इन 5 उपायों से दूर होगी घर की नकारात्मकता, आइये जानें

अक्सर आपने महसूस किया होगा कि घर में अनायास ही कलह-क्लेश और तनाव की स्थिति बनी रहती हैं। जी हां, व्यक्ति की तमाम कोशिशों के बाद भी अक्सर घरों में आर्थिक संकट और कई परेशानियां उत्पन्न होती हैं। इसका मुख्य कारण घर में उपस्थित नकारात्मकता होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो घर की नकारात्मकता को दूर करने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

तुलसी का पौधा

घर पर तुलसी का पौधा रखना बेहद शुभ माना जाता है। इसके साथ ही यह पौधा हमें सबसे ज्‍यादा ऑक्‍सीजन देता है। ऐसे में तुलसी का पौधा घर का वातावरण शुद्ध करने के साथ सकारात्‍मक ऊर्जा को बढ़ावा देती है। नियमित रूप से तुलसी के आगे दिया जगाने से बिजनेस में तरक्की मिलती है।

गुलदस्‍ता

घर पर सुंदर और फ्रेश फूल जरूर रखने चाहिए। इसकी सुंदर महक से मन को शांति मिलती है। इसके साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है। ऐसे में घर का वातावरण खुशनुमा बना रहता है। मगर फूलों के मुरझा जाने पर उसे बदलते रहे।

astrology tips,astrology tips in hindi,negativity of the house,astrology measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, घर में नकारात्मकता, ज्योतिषीय उपाय

ताली बजाएं

अक्सर लोग पूजा और आरती करते समय ताली बजाते है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आज से ही पूजा और आरती के दौरान ताली बजाना शुरू कर दें। इससे आपका रक्‍त संचार अच्छे से होने के साथ घर के कोने-कोने में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।

नमक

वास्तु के अनुसार नमक खाने के साथ घर नेगेटिव एनर्जी को दूर करने में सक्षम होता है। ऐसे में रोजाना पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पूरे घर में पोंछा लगाने चाहिए। इसके साथ ही बाथरूम और घर के सभी कमरों के कोने में भी कांच के पात्र में नमक भरकर रख दें। इससे घर की सारी नकारात्‍मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

कपूर

नियमित रूप से रोज सुबह पूजा करने के बाद 1 कटोरी में कपूर लेकर जलाए। इसके साथ ही पूरे घर में इसका धुआं करें। ऐसा करने से घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। इसके साथ ही घर में शांति, खुशहाली का माहौल बना रहता है। इसके साथ ही आर्थिक परेशानी दूर होती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com