आपकी किस्मत का हाल बताएगी उंगलियों की लंबाई, जानें कैसे

By: Ankur Mundra Thu, 25 June 2020 11:32:18

आपकी किस्मत का हाल बताएगी उंगलियों की लंबाई, जानें कैसे

यह तो सभी जानते हैं कि हाथों की लकीरों को देखकर व्यक्ति के स्वभाव और आने वाले समय के बारे में जाना जा सकता हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हाथों की उंगलियों को देखकर भी व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। जी हाँ, ज्योतिष शास्त्र की शाखा समुद्रशास्त्र में इससे जुड़ी जानकारी दी गई हैं कि किस तरह हाथों की उंगलियों के आकार और संरचना से व्यक्ति की किस्मत का हाल जाना जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

अगर तर्जनी और मध्‍यमा दोनों बराबर हों

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी व्‍यक्ति की यदि तर्जनी और मध्यमा दोनों उंगली बराबर हो तो यह शुभ होता है। मान्‍यता है क‍ि ऐसा व्‍यक्ति समाज में प्रसिद्धि प्राप्त करता है। इन्‍हें कभी भी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता। ये हर क्षेत्र में सफल होते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,length of your fingers,fate by fingers ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, उंगलियों से स्वभाव, उंगलियों से किस्मत

अगर तर्जनी उंगली अनामिका से लंबी हो

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी व्‍यक्ति की ऊंगली अनामिका से लंबी हो और वर्गाकार हो। तो ऐसे व्यक्ति उत्‍तम चर‍ित्र और उदार हृदय वाले होते हैं। ऐसे लोग जीवन में क‍िसी का अहित नहीं सोचते। इसी सोच के चलते इन्‍हें हमेशा सफलता म‍िलती है।

अगर मध्‍यमा इनसे अधिक लंबी हो तो

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार मध्यमा ऊंगली हमेशा ही तर्जनी और अनामिका से बड़ी होती है। लेकिन अगर यह औसत से अध‍िक लंबी हो तो यह शुभ नहीं होता। मान्‍यता है क‍ि ऐसे लोगों को जीवनभर बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इन्‍हें सफलता म‍िलते-म‍िलते रह जाती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,length of your fingers,fate by fingers ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, उंगलियों से स्वभाव, उंगलियों से किस्मत

सामान्य से छोटी हो मध्यमा उंगली

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी व्‍यक्ति की मध्‍यमा उंगली सामान्‍य से छोटी हो तो यह अच्‍छा संकेत नहीं। ऐसे लोगों पर सोच-समझकर व‍िश्‍वास करना चाहिए। इनके साथ क‍िसी र‍िश्‍ते में बंधने से पहले इनके बारे में अच्‍छे से जरूर जान लें। अन्‍यथा धोखा म‍िलने के चांसेज बढ़ जाते हैं।

यदि अनाम‍िका का झुकाव हो इसकी ओर

हस्‍तरेखाशास्‍त्र के अनुसार अगर क‍िसी व्‍यक्ति की अनाम‍िका उंगली का झुकाव कनिष्ठिका की ओर हो तो यह शुभ संकेत है। कहा जाता है क‍ि ऐसे व्‍यक्ति व्यापार में खूब नाम कमाते हैं। लेकिन अगर यह झुकाव मध्यमा की ओर हो तो जातक को बेवजह की टेंशन लगी ही रहती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com