
किसी नये काम की शुरुआत आज नहीं करें। कोई मजबूरी हो तो सांकेतिक रूप में कुछ कर लें और काम को बाद के लिए स्थगित कर दें। किसी छोटी-सी बात को लेकर भी घर के माहौल में गर्मी आ सकती है। अपनी वाक्पटुता से ऐसे क्षणों से टाल दें। घर में सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है। आर्थिक दबाव बहुत ज्यादा रहेगा परन्तु कोई न कोई मददगार भी रहेगा। दूसरे शहरों से अच्छी आय हो सकती है। कोई खास काम करते-करते मन बदल जायेगा और आप बीच में ही छोड़ देंगे। झूठे आरोप आ सकते हैं। आपको सावधानी से अपना पक्ष रखना चाहिए। माता के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। घर-परिवार के नजदीक रहने का अवसर मिलेगा।
Holi 2020 : जीवन की हर परेशानी को दूर करेंगे होली के ये उपाय
Holi 2020 : ग्रहों की शुभता के अनुसार करें रंगों का चुनाव














