आपके लिए अहितकारी हो सकते हैं ऐसे लोग, हथेली के रेखा दोष से लगाए पता

By: Ankur Mundra Wed, 13 May 2020 06:54:07

आपके लिए अहितकारी हो सकते हैं ऐसे लोग, हथेली के रेखा दोष से लगाए पता

हस्तरेखा ज्ञान का अपना महत्व होता हैं जिसकी मदद से व्यक्ति के आचरण के बारे में भी जाना जा सकता है। हर व्यक्ति की हथेली की रेखाएं अलग होती हैं जो उसे दूसरों से अलग बनाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सामने वाले की हथेली की रेखाओं को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि कहीं वह आपके लिए अहितकारी तो नहीं। जी हाँ, आज इस कड़ी में हम आपको हथेली के कुछ रेखा दोष बताने जा रहे हैं और ये जिनके भी हथेली में हो उनसे बचकर रहने में ही आपकी भलाई हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,rekha dosha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्ञान, रेखा दोष

शुक्र क्षेत्र का दोष

अगर किसी व्यक्ति का शुक्र पर्वत अधिक उठा हुआ होता है। यह स्थिति शुक्र क्षेत्र का दोष कहलाती है। ऐसे व्यक्ति चरित्र से ढीले होते हैं। तीव्र कामुक भावना के चलते कई बार ये सीमाओं को लांघ जाते हैं।

मस्तिष्क रेखा का दोष

हस्तरेखा ज्ञान कहता है कि अगर किसी व्यक्ति की मस्तिष्क रेखा साफ हो तो यह स्थिति उसके लिए मस्तिष्क रेखा दोष को पैदा करती है। इसके कारण व्यक्ति शातिर व धोखेबाज हो जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,rekha dosha ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्ञान, रेखा दोष

जीवनरेखा का दोष

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में बनने वाली जीवन रेखा सीधी होती है तो यह संकेत उस व्यक्ति के लिए शुभ नहीं होता है। ऐसे जातक विश्वासयोग्य नहीं होते हैं। ऐसे व्यक्ति के साथ सीक्रेट्स शेयर करना ठीक नहीं होता है।

भाग्य रेखा का दोष

हथेली में बनने वाली भाग्यरेखा का सामान्य से मोटा होना भी एक दोष है। अगर किसी व्यक्ति की भाग्यरेखा शुरू से अंत तक मोटी हो तो यह भी एक दोष माना जाता है। इस दोष के होने पर व्यक्ति के अंदर लालच अधिक रहता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com