मीठे में बनाए 'एप्पल रबड़ी', शिवरात्रि व्रत का ले आनंद #Recipe

By: Ankur Fri, 21 Feb 2020 6:04:13

मीठे में बनाए 'एप्पल रबड़ी', शिवरात्रि व्रत का ले आनंद #Recipe

आज महाशिवरात्रि का व्रत हैं और सभी अपने फलाहार में कई व्यंजन खाना पसंद करते हैं। ऐसे में मीठे में भी कुछ खाने की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'एप्पल रबड़ी' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

इस तरह बनाए फलाहारी साबूदाना-पनीर के बड़े #Recipe

महाशिवरात्रि पर करें 'फ्रूट योगर्ट' का फलाहार, मिलेगी भरपूर एनर्जी #Recipe

आवश्यक सामग्री

- 3 मीडियम सेब
- 1 लीटर दूध
- 4 टेबलस्पून चीनी या शहद
- 1/4 टीस्पून हरी इलायची
- 10 बादाम
- 10 पिस्ता

apple rabdi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,एप्पल रबड़ी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक बर्तन में दूध उबालें, उबाल आने के बाद धीमी आंच पर दूध कढ़ने के लिए रख दें।
- दूध कढ़ने के बाद जब आधा रह जाए, तो इसमें चीनी डालकर अच्छे से मिक्स करें, दूध को लगातार हिलाते रहें।
- इसके बाद सेब छीलें, कढ़ते दूध में सेब डालकर 2-3 मिनट तक इन्हें पकने दें।
- उसके बाद इलायची पाउडर, बादाम और पिस्ता डाल दें।
- ठंडा होने के बाद इसे कुछ देर फ्रिज में रखें, सर्व करते वक्त पिस्ता और क्रशड बादाम के साथ इसे गार्निश करें।
- आपकी हेल्दी और टेस्टी रबड़ी बनकर तैयार है।
- आप चाहें तो आधी चीनी और आधा शहद डाल सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com