Holi 2018 : अगर करना चाहते है प्रेम विवाह तो होली के दिन करे ये उपाय

By: Pinki Thu, 01 Mar 2018 6:11:35

Holi 2018 : अगर करना चाहते है प्रेम विवाह तो होली के दिन करे ये उपाय

भारत को त्योंहारों का देश कहा जाता हैं, जहां हर त्योंहार को जोर-शोर ओर प्रेम भावना से मनाया जाता हैं। होली का यह त्योंहार प्रेम का सूचक हैं, इसलिए इस दिन किये गए प्रेम विवाह की सफलता के उपाय ज्यादा कारगर साबित होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन ज्योतिषीय उपायों के बारे में जो प्रेम विवाह में सफलता दिलाते हैं। जिससे कि इस होली के पावन पर्व पर प्रेमी जोड़े अपना प्रेम बिना किसी अड़चन के पा सकें। तो आइये जानते हैं विवाह की सफलता के ज्योतिषीय उपायों के बारे में।

* रविवार के दिन एक पीला कपड़ा लें। इस कपड़े में 7 गांठें हल्दी की, 7 डल्ली गुड़, 7 सुपारियाँ, 7 पीले फूल, 70 सेंटीमीटर पीला कपड़ा और 70 ग्राम चने की दाल लें। इसके अलावा 7 पीले सिक्के और एक पंद्रह का यन्त्र भी लें। इन सब के साथ माता पार्वती का पूजन करें। इन सारी वस्तुओं को 40 दिन तक घर में ही रहने दें। ये उपाय आपके विवाह के मार्ग की सारी बाधाओं को दूर कर देगा और शीघ्र से आपके विवाह के संकेत नज़र आने लगेंगे।

* प्रेम विवाह में सफलता के लिए लड़की को गुरुवार का व्रत रखना काफी लाभदायक होता है। इस दिन पीले रंग के कोई वस्तु दान करें, इस दिन दिन में न सोयें।

* हिन्दू धर्म में राधे कृष्ण का प्रेम अमर है, यदि आप इन दोनों की भक्ति करेंगे तो प्रेम-विवाह में अवश्य सफलता मिलती है। शुक्ल पक्ष में शुक्रवार के दिन राधा-कृष्ण की मूर्ति के सम्मुख उपरोक्त मंत्र का 108 बार जाप करें। 3 महीने के अन्दर ही प्रेम-विवाह में आ रही सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

holi 2018,love marriage,astrology tips for love marriage ,होली 2018

* प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए केले के पेड़ की पूजा का विशेष महत्व है। तो गुरूवार के दिन केले के पेड़ के पास जाएँ और घी का दीपक जलाएं और गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें। अब आप पेड़ की जड़ों में जल्द चढ़ाएं। ध्यान रहे कि ये उपाय आपको शुक्ल पक्ष के पहले गुरूवार को करना है व पूजा में आप 5 मिठाई, शुद्ध घी, हरी इलायची और जल को अर्पित करें। साथ ही आपको ये उपाय 3 गुरूवार तक अपनाना है।

* हर गुरूवार के दिन विष्णु व लक्ष्मी जी की फोटो के सामने “ॐ लक्ष्मी नारायणाय नमः” मंत्र का जाप 108 स्फटिक की माला से करें। इस मंत्र की शुरुआत भी आपको शुक्ल पक्ष के गुरूवार में करें।

* आप दूध में थोडा सा गंगाजल मिलाएं और शिवलिंग पर चढ़ाएं। अब आप एक रुद्राक्ष की माला लें और “ॐ सोमेश्वराय नमः” मंत्र का एक माला जाप करें। ये मंत्र भी प्रेम विवाह में सफलता के लिए बहुत लाभदायी होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com