उचित मूल्य में बेचना चाहते है अपनी प्रॉपर्टी तो करें ये उपाय

By: Ankur Wed, 14 Mar 2018 5:07:54

उचित मूल्य में बेचना चाहते है अपनी प्रॉपर्टी तो करें ये उपाय

हर व्यक्ति की अपने जीवन में यही कामना होती है कि वह सुख-समृद्धि के साथ अपने जीवन का यापन करें और उनके किसी भी कार्य में कोई व्यवधान नहीं आये। लेकिन वर्तमान समय में जमीनी व्यपार का स्टार गिरने से लोगों को अपनी प्रॉपर्टी या जमीन बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा हैं। अगर आपको भी अपनी प्रॉपर्टी बेचने में दिक्कत आ रही है तो आप घबराये नहीं। क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय जो आपकी प्रॉपर्टी को बेचने के संयोग बनाये। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* जो जातक चाहते की उनकी सम्पति अच्छे मूल्य पर बिक जाय , या जो लोग प्रापर्टी का कार्य करते हैउन्हें सदैव एक चांदी का चौकोर टुकड़ा अपने पास रखना चाहिए ।

* यदि आप कोई संपत्ति बेचना चाहते किन्तु वो बिक नहीं रही है तो आप 86 बादाम को घर पर ले आये। फिर सोमवार को सूर्योदय के बाद नहा धो कर मंदिर जाकर शिवलिंग पर दो बादाम चढ़ा कर भगवान भोलेनाथ से अपनी प्रार्थना करें फिर उनमें एक उठा कर घर ले आयें और वो बादाम एक साफ़ डिब्बे में रख दें यह उपाय पूर्ण श्रद्धा से लगातार 43 दिन तक करे और 44 वें दिन उन सारे बादामों को जो 43 दिन तक इकट्ठे हो गए है उन्हें सूरज डूबने से पहले ही नदी / बहते हुए पानी मे प्रवाहित कर दे। लेकिन यह ध्यान रहे यदि आप का काम 43 दिनों से पहले ही पूर्ण हो जाये तो भी यह उपाय बीच में नहीं छोड़ना चाहिए इसको पूर्ण अवश्य ही करें।

property,property sale,astro tips ,अस्त्रों टिप्स,टोटके,प्रॉपर्टी बेचने के उपाय

* अपने घर के निकट किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और उधर सिन्दूर लगे हनुमान जी की मूर्ती पर से सिन्दूर लें और माता सीता के चरणों में लगा दें। इसके बाद माता सीता से पूर्ण भक्ति के साथ प्रार्थना करें और घर आ जाएं। ऐसा कुछ दिनों तक करें और आपको जल्द ही चमत्कारिक असर देखने को मिलेगा।

* भूमि का कारोबार करने वाले अथवा जिनकी कोई सम्पति जैसे भूमि, मकान, दुकान आदि फंस गई है, वह उसे बेचना चाहते है ऐसे लोग चांदी के गिलास में नियमित पानी पीने नियम बनायें।

* अगर आप अपनी किसी जमीन या भवन को बेचकर उसकी अच्छी कीमत चाहते है तो आप अपने घर के वायव्य कोण ( पश्चिम उत्तर दिशा ) में अपनी जमीन के जिसको बेचना है उसके कागज रखे, उस पर एक किनारे पर हल्दी का छींटा लगा दें, आपको अपनी सम्पति के शीघ्र और उत्तम दाम मिल जायेंगे।

* एक लाल रंग के लिफाफे में जिस मकान या दुकान को आपने बेचना है उसकी एक कील रख कर उसे बहते हुए पानी / नदी में प्रवाहित कर दें और यदि आपको कोई जमीन बेचनी है तो उसकी थोड़ी से मिटटी को लेकर उस लिफाफे में डालकर प्रवाहित कर दें। इस उपाय को करते समय वास्तु पुरुष से अपनी उस संपत्ति को अच्छे दामो में बेचने के लिए प्रार्थना करते रहे। यह उपाय बिना किसी को भी बताये हुए बिलकुल चुपचाप करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com