हथेली के ये निशान बताएंगे कैसा रहेगा आपका जीवन, सुखों का पहाड़ या पीड़ाओं का अंबार

By: Ankur Mundra Wed, 07 Oct 2020 08:08:08

हथेली के ये निशान बताएंगे कैसा रहेगा आपका जीवन, सुखों का पहाड़ या पीड़ाओं का अंबार

हर कोई चाहता हैं कि उसे अपने जीवन और करियर में हमें सफलता मिले और कभी भी आर्थिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। अब जरा सोचिए कि आपको अपने आने वाले समय के बारे में पहले ही पता चल जाए तो। ऐसा मुमकिन हैं हस्तरेखा ज्योतिष की मदद से जिसमें हथेली की रेखाओं से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए हथेली के कुछ ऐसे संकेत लेकर आए हैं जिनकी मदद से यह पता लगाया जा सकेगा कि आपके आने वाले जीवन में बेशुमार दौलत हैं या पैसे की तंगी।

शुक्र पर्वत की बनावट

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में अंगूठ के नीचे के भाग को शुक्र पर्वत कहते हैं। यदि किसी के हाथ में शुक्र पर्वत ऊंचा उठा होता है तो वह व्‍यक्ति धनी होता है और उसे अपने जीवन में हर प्रकार की सुविधा प्राप्‍त होती है। ऐसे लोग अपने दांपत्‍य जीवन में भी खुश रहते हैं और खूब नाम भी कमाते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,palm sign,sign of richness ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्योतिष, हथेली के निशान, धन के संकेत

शुक्र पर्वत पर हो ऐसा निशान

अगर किसी के हाथ में शुक्र पर्वत पर वर्ग का निशान हो तो उस व्‍यक्ति की ससुराल में बहुत धन होता है और उसे ऐसे धन का खूब लाभ मिलता है। वहीं अगर क्रॉस का निशान गुरु पर्वत पर हो तो ऐसे लोग शादी के बाद बहुत नाम और धन कमाते हैं। विवाह के बाद उनकी किस्‍मत चमकती है और उन्हें धन प्राप्त होता है।

मणिबंध पर बनें ऐसी रेखाएं

अगर किसी के हाथ में मणिबंध पर 3 रेखाएं बनती हैं तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्‍यशाली माने जाते हैं। ये 3 रेखाएं व्‍यक्ति को बेहद धनवान और भाग्‍यशाली बनाती हैं। माना जाता है कि हस्‍तरेखा में कलाई पर बने मणिबंध का संबंध पिछले जन्‍मों के कर्मों से होता है और उसी के आधार पर ये रेखाएं बनती हैं।

मणिबंध से निकले रेखा

अगर किसी के हाथ में मणिबंध से रेखा निकलकर सीधे शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे लोग बहुत ही भाग्‍यशाली माने जाते हैं। ऐसे लोगों को बहुत कम समय में ही बहुत सफलता मिल जाती है और बेशुमार दौलत प्राप्‍त होती है। ऐसी रेखा वाले लोग बेहद भाग्‍यशाली और धनवान होते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,palm sign,sign of richness ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्योतिष, हथेली के निशान, धन के संकेत

भाग्‍यरेखा पर हो यह निशान

हथेली में भाग्‍यरेखा का बहुत महत्‍व होता है। किसी के हाथ में भाग्‍यरेखा पर त्रिकोण का निशान बना हो तो उसे अचल संपत्ति की प्राप्ति होती है और ऐसे लोगों के जीवन में भोग विलास की चीजों की कोई कमी नहीं रहती। वहीं माना जाता है कि ऐसे लोगों को पिता का जमा जमाया कामधंधा भी करने को मिलता है।

हाथ में हों दो सूर्यरेखा

अगर किसी के हाथ में दो सूर्यरेखा नजए आएं तो ऐसे व्‍यक्ति समाज में बहुत नाम कमाते हैं और उन्‍हें धन संपत्ति मिलने में कोई कमी नहीं रहती। ऐसे लोग समाज में बहुत मान सम्‍मान भी प्राप्‍त करते हैं।

भाग्‍य रेखा मिले सूर्य रेखा से

अगर किसी के हाथ में भाग्‍य रेखा सूर्य रेखा से जाकर मिले तो ऐसे लोग बहुत पैसा कमाते हैं। ऐसे व्‍यक्ति को अचानक धन की प्राप्ति होती है और बहुत कम उम्र में ही ऐसा मुकाम बना लेते हैं कि जहां से उन्‍हें नीचे देखने की जरूरत नहीं होती। हथेली पर मछली का निशान काफी शुभ माना जाता है। ऐसे लोगों के पास ईश्‍वर का दिया सबकुछ रहता है।

ये भी पढ़े :

# इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, होने वाली हैं अपार धन की प्राप्ति

# धन के नुकसान का कारण बनती हैं आपकी ये गलत आदतें, करें इनमें सुधार

# जीवन की समस्याओं का निवारण करेंगे शिवपुराण के ये आसान उपाय, होगी अपार धन की प्राप्ति

# आपके जन्म का महीना भी खोलता हैं कई राज, बताता हैं स्वभाव और गुण-दोष

# अपार धन दिलाने के साथ जीवन की परेशानियों का भी नाश करेंगे ये उपाय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com