जीवन की समस्याओं का निवारण करेंगे शिवपुराण के ये आसान उपाय, होगी अपार धन की प्राप्ति

By: Ankur Mundra Tue, 06 Oct 2020 07:12:39

जीवन की समस्याओं का निवारण करेंगे शिवपुराण के ये आसान उपाय, होगी अपार धन की प्राप्ति

हर व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं का निवारण चाहता हैं और इसके लिए वह हर संभव प्रयास करता हैं। ऐसे में महादेव की भक्ति किसी भी व्यक्ति का उद्धार कर सकती हैं। महादेव के आशीर्वाद से व्यक्ति के पाप कर्मों का नाश होने के साथ ही जीवन की विभिन्न समस्याओं का अंत हो सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको शिवपुराण में वर्णित कुछ आसान उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो जीवन की समस्याओं का निवारण करेंगे और आपको अपार धन की प्राप्ति करवाएंगे।

कर्ज की समस्या से मिलती है मुक्ति

शिवपुराण के अनुसार, धन प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर जल में अक्षत यानी चावल मिलाकर अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से धन संबंधित समस्या का अंत होता है और कर्ज की समस्या से भी मुक्ति मिलती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shivpuran remedies,life problems astrology remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिवपुराण के उपाय, महादेव के उपाय, जीवन की समस्याओं का अंत

भौतिक सुख की होती है प्राप्ति

शिवलिंग पर जल में काले तिल मिलाकर अभिषेक करने से सभी पापों का अंत होता है और उनके जीवन के सभी क्लेश समाप्त होते हैं। साथ ही अशुभता को कम करते हैं और शुभता लाते हैं और सभी तरह के आनंदों की प्राप्ति होती है।

पितृगणों का मिलती है आशीर्वाद

शिवलिंग पर जल में जौ मिलाकर अभिषेक करने से सुखों में वृद्धि होती है और पितृगणों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। वहीं गेंहूं चढ़ाने से कुल की वृद्धि होती है और घर-परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है और नकारात्मक माहौल सकारात्मक में बदल जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shivpuran remedies,life problems astrology remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिवपुराण के उपाय, महादेव के उपाय, जीवन की समस्याओं का अंत

विवाह इच्छुक करें यह उपाय

शिवपुराण के अनुसार, विवाह इच्छुक जातकों के लिए शिवपुराण में एक उपाय बताया है। शिवपुराण के अनुसार, बेला के फूल से अविवाहित जातक हर रोज भगवान शिव की पूजा करे तो उसकी इच्छा जल्द पूरी होती है। वहीं जूही के फूल से पूजा करने पर कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती।

कार्यक्षेत्र में मिलती है सफलता

भगवान शिव को सफेद वस्त्र या फिर जनेऊ अर्पित करने से लंबी आयु की प्राप्ति होती है और मनोकामना भी पूरी होती है। साथ ही कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलती है और नए अवसर की भी प्राप्ति होती है।

मोक्ष की होती है प्राप्ति

शिवपुराण के अनुसार, शिवलिंग पर जल में देसी घी मिलाकर अभिषेक करने से शारीरिक कमजोरी खत्म होती है। साथ ही शहद से पूजा करने पर टीबी के रोगियों का भी इलाज होता है और आक के फूल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़े :

# आपके जन्म का महीना भी खोलता हैं कई राज, बताता हैं स्वभाव और गुण-दोष

# अपार धन दिलाने के साथ जीवन की परेशानियों का भी नाश करेंगे ये उपाय

# कभी भी ना करें इन 5 चीजों का लेनदेन, बढ़ाती हैं जीवन में मुश्किलें

# राशिनुसार इन उपायों से दूर करें अपने नौकरी-व्यापार की समस्याएं, खुलेंगे सफलता के द्वार

# आपकी आर्थिक समस्याओं का निवारण करेंगे ये वास्तु यंत्र, घर आएगी सुख-समृद्धि

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com