ये संकेत दर्शाते हैं धन प्राप्ति का योग, जिंदगी हो जाएगी मालामाल

By: Ankur Mundra Fri, 09 Oct 2020 07:50:44

ये संकेत दर्शाते हैं धन प्राप्ति का योग, जिंदगी हो जाएगी मालामाल

धन की आवश्यकता हर किसी को होती हैं और सभी अपनी जीवनी के लिए धन अर्जित करते हैं। लेकिन सभी को अधिक धन की लालसा तो होती ही हैं कि अचानक धन आ जाए और जीवन संवर जाए। क्या आप जानते हैं कि धन से जुड़े कुछ संकेत होते हैं जो दर्शाते है कि आपके आने वाले जीवन में धन प्राप्ति का योग हैं और आपकी जिंदगी मालामाल हो जाएगी। आज इस कड़ी में हम आपको रुपए-पैसों से संबंधित कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

इस तरह रुपए-पैसे गिर जाएं तो

शगुन शास्त्र के अनुसार, जब आप किसी काम के सिलसिले में बाहर जा रहे हों और तभी आपके कपड़ों से रुपए-पैसे गिर जाएं तो यह शुभ शगुन माना जाता है। इसका अर्थ है कि आप जिस जरूरी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, वह काम पूरा हो जाएगा और आने वाले दिनों में धन प्राप्ति के भी योग बन रहे हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,money auspicious sign,money in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धन आगमन के संकेत, जीवन में धन

हाथ से धन गिर जाने पर

अगर आप किसी से धन का लेन-देन कर रहे हों और तभी दूसरे के हाथ में पैसे देते समय जमीन पर गिर जाए तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आने वाले दिनों में आपकी योजनाएं लाभ देना शुरू कर देंगे और अचनाक से धन की प्राप्ति भी हो सकती है। साथ ही नौकरी व व्यापार में लाभ होने वाला है।

जमीन पर सिक्का मिल जाने पर

शगुन शास्त्र के अनुसार, अगर आप कहीं बाहर जा रहे हों और जमीन पर आपको सिक्का पड़ा हुआ मिल जाए तो यह शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी के साथ-साथ पूर्वजों की भी आशीर्वाद आपको प्राप्त है। भविष्य में आपको बड़ा लाभ होने वाला है और अटके हुए कार्य भी जल्द पूरे होने के योग बनते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,money auspicious sign,money in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, धन आगमन के संकेत, जीवन में धन

इस तरह पैसे गिर जाने पर

अगर आप कपड़े बदल रहे हों और तभी रुपए-पैसे जमीन पर गिर जाएं तो यह भी शुभ संकेत माना जाता है। इसका अर्थ है कि आना वाला समय आपके लिए बहुत अच्छा है। खुद पर भरोसा रखकर कार्य करते रहें, आपके साथ सबकुछ अच्छा होगा। अगर किसी वजह से काम अटका हुआ है तो वह भी पूरा हो जाएगा।

अगर कोई पैसे हाथ में दे जाए तब

शगुन शास्त्र के अनुसार, अगर आप रास्ते में हों और कोई बच्चा आकर आपको पैसे दे देता है तो यह भी शुभ शगुन माना गया है। इसका अर्थ है कि आने वाले समय में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। साथ ही आपके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार बन जाता है और किसी ना किसी रूप में आपको लाभ होने वाला है।

ये भी पढ़े :

# झाड़ू से जुड़ी इन बातों का ध्यान रख करें लक्ष्‍मीजी को प्रसन्न, गलतियां पड़ सकती हैं भारी

# कई परेशानियां दूर करेंगे मलमास में किए गए ये वास्तु उपाय, होगा सुख-समृद्धि का आगमन

# हथेली के ये निशान बताएंगे कैसा रहेगा आपका जीवन, सुखों का पहाड़ या पीड़ाओं का अंबार

# इन संकेतों को ना करें नजरअंदाज, होने वाली हैं अपार धन की प्राप्ति

# धन के नुकसान का कारण बनती हैं आपकी ये गलत आदतें, करें इनमें सुधार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com