इन 10 तरीकों से करें हनुमानजी की जय-जयकार, बनी रहेगी उनकी कृपा

By: Ankur Sat, 11 Jan 2020 06:53:18

इन 10 तरीकों से करें हनुमानजी की जय-जयकार, बनी रहेगी उनकी कृपा

आज शनिवार हैं और आज का दिन शनिदेव के साथ ही हनुमान जी की पूजा के लिए भी विशेष माना जाता हैं। यहां तक की हनुमान भक्तों पर शनि की कुदृष्टि भी नहीं डलती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि हनुमान जी की कृपा पाई जाए और उनका आशीर्वाद बना रहे। इसलिए आज हम आपके लिए हनुमानजी की जय-जयकार करने के कुछ नाम लेकर आए हैं जिससे आपको आशीर्वाद मिलेगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,lord hanuman,grace of hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जी की कृपा, हनुमान जी का आशीर्वाद

- असुरनिकंदन हनुमानजी की जय।

- संकटमोचन हनुमानजी की जय।

- महावीर हनुमानजी की जय

- कपिराज हनुमानजी की जय।

- वानरयूथ प्रमुख हनुमानजी की जय।

- शंकर सुवन हनुमानजी की जय।

- अंजनी पुत्र हनुमानजी की जय।

- केसरीनंदन हनुमानजी की जय।

- पवनपुत्र हनुमानजी की जय।

- रामदूत हनुमानजी की जय।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com